Wednesday , 23 April 2025

भगवान ऋषभनाथ का मनाया जन्म कल्याणक

             सुभाष चन्द पहाड़िया ने बताया कि युग प्रवर्तक प्रथम तीर्थंकर 1008 भगवान श्री ऋषभनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव दिनांक 23 मार्च 2025, रविवार को श्री जैन वीर मण्डल के तत्वाधान में मनाया गया। जिसमें सभी मन्दिरों में प्रातः 7 बजे अभिषेक व शांतीधारा व पूजन व विधान के कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उसके पश्चात् 9 बजे नागौरी मन्दिरजी से रथ यात्रा निकाली गई।
            संजय सेठी व अभिषेक काला के अनुसार श्री जी के रथ के सारथी बनने का सौभाग्य श्री कमलकुमारजी डोसी परिवार, कुचामन वासी मुम्बई प्रवासी, खंजाची का सौभाग्य श्री अशोककुमार दिलीपकुमार गौरव काला परिवार, भगवान विराजमान करने का सौभाग्य विजयकुमार, संजयकुमार महावीरप्रसाद बज परिवार व चंवर ढुलाने का सौभाग्य  श्री कमलकुमार कैलाशचन्द निर्मलकुमार पान्ड्या परिवार एवं विनोदकुमार विकासकुमार, विनयकुमार झांझरी परिवार को मिला।
               रथ यात्रा में हजारों पुरुष सफेद परिधान, केसरीया धोती दुप्पटे व महिलाएं केसरीया परिधान पहनकर, व बच्चे व बालिकाएं बैनर व घ्वज के साथ जूलूस की शोभा बढा रहे थे। जुलुस में जैन वीर मण्डल के सदस्य सौभगमल गंगवाल, अशोक झांझरी, प्रमोद पान्ड्या, महेन्द्र पहाड़िया, भवंरलाल झांझरी, विकास पहाड़िया द्वारा भगवान आदिनाथ के जयकारे एवं भजन गाकर कार्यक्रम की शोंभा बढाई व समाज के महिलाओं द्वारा भजन व जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में लालचन्द पहाड़िया, सुभाष रावंका, अशोक गंगवाल, देवेन्द्र पहाड़िया, संतोषकुमार पहाड़िया, विमलकुमार, विरेन्द्र, राजकुमार, सुरेश, अशोक, विकास, संजय, प्रदीप, विजय, सुभाष, संदीप, अभिषेक, पवन, सुशील, रमेश जैन व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गुणमालादेवी कमलकुमार पान्ड्या परिवार द्वारा जुजूस समापन के पश्चात् सभी को इक्षु रस पिलाया गया।
              रात्रि 8 बजे में श्री नागौरी नशियाँजी में आगतुंग आचार्य द्वारा रचित भक्ताम्बर के पाठ व 48 दीपको द्वारा आरती का आयोजन किया गया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

कुचामन सिटी :बदहाल सफाई व्यवस्था पार्षद भी परेशान

   नगर परिषद कुचामन सिटी में सफाई व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। …