कुचामन उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू बुखार तथा मौसमी बीमारियों का प्रकोप बना हुआ है लोग वायरल बुखार से पीड़ित है |
कुचामन सिटी :- स्वाइनफ्लू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू आदि बीमारियों से बचाव के लिए शहर तथा गांवो में दवा छिड़काव करने की मांग भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगलिया, बिरमाराम बगड़वा, कमलकांत डोडवाडिया ने एसडीएम सुनील कुमार को एक मांग पत्र देकर की है |वही एक मांग पत्र एसडीएम को मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के नाम सौपा है मांग पत्र में बताया कि शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा छिड़काव जरूरी है, इसके लिए प्रशासन से व्यवस्था करने की मांग करते हुए मांग पत्र में लिखा है कि कुचामन उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मलेरिया डेंगू तथा अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बना हुआ है |
सैकड़ों लोग डेगू मलेरिया वायरल से पीड़ित है राज्य मे डेंगू बुखार से लोगों की मौतें भी हो रही है, ऐसी स्थिति में पूरे क्षेत्र में लोगों में भय व्याप्त हो गया है जिसको लेकर लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा बीमारियों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई है | उन्होंने कुचामन नगर परिषद सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने एवं फोगिंग करवाने के साथ-साथ तहसील के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू मलेरिया की जांच एवं उपचार हेतू उपकरण उपलब्ध करवाए जाने की भी मांग कि है |
तथा उपखंड क्षेत्र में फैली मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर एवं गांवो में फोगिंग करवाने व सर्वे करवाकर निशुल्क दवाइयां वितरण करवाने की मांग की है उन्होंने शहर सहित गांव में जगह-जगह उगी बबूल की झाड़ियों को हटवा कर नियमित साफ-सफाई व पानी भराव वाले स्थानों की सफाई करवाने के लिए नगर परिषद प्रशासन एवं पंचायतों को भी निर्देशित करने की मांग की है|
पूरे प्रदेश में डेंगू अपना पैर पसार चुका है
प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया का कहना है कि मलेरिया बीमारी में सबसे खतरनाक माने जाने वाली बीमारी डेंगू इस वक्त जानलेवा है|सरकार की तरफ से डेंगू बीमारियों को रोकने और इलाज करने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और नजर आती है | स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद तथा ग्राम पंचायतो में मलेरिया दवा का छिड़काव नहीं कर पा रहे हैं |दवा का छिड़काव नहीं होने से मलेरिया वह डेंगू मच्छरों की रोकथाम नहीं होने से लोगों में डेंगू व मलेरिया की चिंता बढ़ गई है |