Wednesday , 26 March 2025

ब्याज खोरी हमारे समाज का एक नासूर

        दोस्तों भारतीय समाज का एक नासूर है ब्याज खोरी यह ब्याज खोरी इतना खतरनाक नासूर है, कि कई भोले भाले जरूरतमंद इसके जाल में फंसे हुएहै। और कई लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं।लेकिन यह इस ब्याज खोरी करने वाले लोग इसेसे कभी भी बाज नहीं आते हैं।

         दोस्तों ब्याज खोरो के चक्कर में यदि कोई आदमी फस जाता है तो उसका निकलना नामुमकिन हो जाता है। कई लोग इसके कारण पहले आत्महत्या तक का कदम उठा लेते हैं। लेकिन इनके  अनैतिक कार्य पर कभी कोई अंकुश नहीं लग पाया है और ना ही नैतिक रूप से इनके ऊपर कोई असर होता है।

         ऐसा ही एक वाकिया कुचामन में क्विक न्यूज़ के सामने आया दरअसल क्विक न्यूज़ के शुभचिंतक और दर्शक श्री विमल वाल्मीकि द्वारा यह मामला प्रकाश में लाया गया। जो की एक जागरूक नागरिक है और वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष भी है।

         नायक समाज की एक विधवा महिला है राजू देवी 3 साल पहले राजू देवी ने अपना मकान बनवाने की सोची और उसने छोटा सा जमीन का एक टुकड़ा स्थानीय प्रताप नगर में खरीदा आगे पैसों की व्यवस्था नहीं थी तो एक छोटा सा कमरा बनवा लिया। वहीं एक व्यक्ति उनकी सहायता के लिए आया और उसने राजू देवी को ₹20,000 उधार दिए।साथ ही यह भी कहा कि वह यह रुपए किस्तों में उसे चुका दे।

         राजू देवी के लिए यह व्यक्ति उस समय भगवान से काम नहीं था। अनपढ़ राजू देवी ने हर माह ₹2000 उस व्यक्ति को देना शुरू कर दिया।राजू देवी के अनुसार उसने 24 माह तक लगातार पैसे चुका दिए,मतलब 48,000 चुका दिए अंत में जब राजू देवी उसे व्यक्ति के पास अपने कागजात लेने गई यानी चेक और जो स्टांप पर अंगूठा लगाया गया था वह तो लिजीए सुनते हैं राजू देवी की ही जुबानी।

          राजू देवी के अनुसार उक्त व्यक्ति हजारीलाल नायक ने जयपुर में 1 फर्जी केस दर्ज करवा दिया है, साथ ही राजू देवी को जयपुर न्यायालय  से एक सम्मन  प्राप्त हुआ है। क्विक न्यूज़ ने राजू देवी को कुचामन न्यायालय में शरण लेने के लिए सलाह दी है। आशा है राजू देवी को न्यायालय से उचित न्याय मिलेगा।साथ ही राजू देवी ने यह भी बताया कि इस व्यक्ति द्वारा सताई हुई कई महिलाएं कुचामन में मौजूद है।जो कि अपनी मेहनत की कमाई का काफी हिस्सा इस व्यक्ति को दे चुकी है और अभी भी दे रही हैं।

          दोस्तों न केवल कुचामन सिटी में बल्कि पूरे भारत में इस तरह के कई व्यक्ति हैं,और कुचामन सिटी में ही इस व्यक्ति के अलावा कई और ऐसे लोग हैं जो गरीबों और भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं,और उनसे अनाप-शनाप ब्याज वसूली करते हैं।

           क्विक न्यूज़ जल्द उनकी पड़ताल करेगा और इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगा दोस्तों आशा है राजू देवी को और ऐसे कई लोगों को जो कि ऐसे लोगों के जाल में फंसे हुए  हैं । न्यायालय द्वारा न्याय मिलेगा या कोई उनकी सहायता के लिए कोई विमल वाल्मीकि खड़ा होगा धन्यवाद दोस्तों।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …