Saturday , 15 March 2025

बास्केट बाल को समर्पित श्री अजित सिंह राठोड़

              दोस्तों डीडवाना जिसे खेल नगरी भी कहा जा सकता है। फुटबॉल, बास्केटबॉल,हैंडबॉल और भी कई खेलों में डीडवाना ने अनगिनत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। दोस्तों वीडियो में देखिए यही वह बास्केटबॉल ग्राउंड है जिसमें कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा हुए हैं।

            वहीं दोस्तों डीडवाना के कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना सब कुछ खेल को समर्पित कर दिया है। दोस्तों इनमें से एक है अजीत सा के नाम से प्रसिद्ध अजीत सिंह राठौड़ पेशे से वकील अजीत सा व्यवसाय के बाद बचा हुआ समय बॉस्केटबाल ग्राउंड को ही देते हैं।

            राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष  श्री अजीत सिंह जी राठौड़ को फीबा एशिया ने 17 अक्टूबर को हांगकांग (चीन) में होने वाली फीबा एशिया लीगल कमेटी की मीटिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है,| श्री राठौड़ फीबा एशिया लीगल कमेटी के अभी वर्तमान में सदस्य हैं, इस मीटिंग में एशिया रीजन के बास्केटबॉल के उत्थान एवं विकास हेतु विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस खबर से राजस्थान का पूरा खेल जगत हर्षित है उल्लेखनीय है कि श्री अजीत सिंह जी राठौड़ ने राजस्थान सहित पूरे देश में बास्केटबॉल के उत्थान को ही अपने जीवन ध्येय बनाया है। राजस्थान बास्केटबॉल परिवार व श्रीकांत क्लब डीडवाना श्री राठौड़ की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

             नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अशोक कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारेश शर्मा, श्रीकांत क्लब के अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़, वरिष्ठ खिलाड़ी महावीर औझा,पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश वर्मा, राष्ट्रीय रेफरी सुरेश मारोठिया, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हीरेंद्र सिंह , गुमान सिंह शेखावत, गुलाब कच्छावा,वी पी सिंह,मुकेश राठौड़ ,रमाकांत सारस्वत आदि ने श्री राठौड़ को शुभकामना दी।

 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …