आज राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए, अध्यक्ष और महासचिव सहित 17 पदों के लिए चुनाव संपन्न हुए। सभी 58 प्रत्याशीयो का भाग्य मतपेटी मे बंद हुआ।मत पेटीयो को सील करवा कर सभी प्रत्याशियों से करवाए गए हस्ताक्षर।5716 में से 5017 मतदाताओं ने किया मत अधिकार का प्रयोग तीन टेंडर वोट के साथ कुल 5020 वोट माने गए। कुल 87 • 80% हुआ मतदान कल सुबह 10:00 बजे सतीश चंद्र सभागार में शुरू होगी मतगणना।
वही बार एसोसिएशन कुचामन सिटी के निर्वर्तमान अध्यक्ष एवं निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट श्री महेंद्र कुमार पारीक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुचामन बार एसोसिएशन के चुनाव भी संपन्न हुए। इस चुनाव में कुल एक 158 मतों में से 138 मत काम मे आए यानी कुल 138 वोट पड़े।
श्री बोदूराम चौधरी,श्री हजारीलाल और श्री मुरलीधर शर्मा ने अपना भाग्य आजमाया श्री बोदूराम चौधरी को 73 वोट मिले,श्री हजारीलाल को 43 वोट मिले,और श्री मुरलीधर को 18 वोट मिले। चार वोट खारिज हुए इस प्रकार श्री बोदूराम चौधरी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। मतलब श्री बोदूराम चौधरी को 30 वोटो से विजयी घोषित किया गया।
श्री अवतार सिंह को उपाध्यक्ष( न्यायिक)श्री शत्रुघ्न बोर्ड को उपाध्यक्ष( राजस्व )निर्विरोध श्री दिनेश सिंह राठौड़ को सचिव श्री बनवारी लाल शर्मा को निर्विरोध पुस्तकालय अध्यक्ष और श्री माणक चंद को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष एवं निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट श्री महेंद्र कुमार पारिक एवं सहनिर्वाचक अधिकारी एडवोकेट श्री सुधीर कौशिक द्वारा यह चुनाव सम्पन्न करवाए गए।चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही एडवोकेट बोदूराम चौधरी के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
निर्वाचन समीति द्वारा विजेताओ को शपथ दिलवाई गई तथा सभी सदस्यों का शांति पूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया |तथा समर्थको द्वारा सभी निर्वाचित सदस्यों का माला पहनकर एवं तालियां बजाकर स्वागत किया गया।