सत्य, अहिंसा एवं शांति के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि।
नगर कांग्रेस कमेठी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेठी के संयुक्त तत्वाधान में आज स्थानीय कनोई पार्क में सत्य अहिंसा एवं शांति के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया।
प्रातः काल कांग्रेस के सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुतेद्र सारस्वत ने राष्ट्रपिता को भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व की महान विभूति बताया। देश की आजादी के लिए इन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन, नमक आंदोलन, असहयोग आंदोलन किया जिसकी वजह से अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर विवश होना पड़ा।
अपने संदेशों से वह शांति के दूत के नाम से पूरे विश्व में विख्यात थे। इन्होंने ही देश में अंत्योदय योजना का उदय कराया था और अंतिम छोर पर बैठे देश वासियों का कैसे जीवन यापन हो सके इसके लिए भी इन्होंने खूब प्रयास किये सामाजिक एकता को सुरक्षित रखने के लिए इन्होंने समय पर खूब प्रयास किये ताकि देश की सामाजिक एकता बनी रहे। स्वच्छता के प्रति भी बापू बहुत सजग रहते थे। देश में स्वच्छता के प्रति समय समय पर जनता को जागृत करते थे। इस महान विभूति को हम उपस्थित सभी कार्यकर्ता सादर नमन करते हैं तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने एवं इनके विचारों अपने जीवन में आत्मसात करें यही राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विदेशों में भी राष्ट्रपिता का बहुत ही सम्मान था और सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था इसी कारण आज पूरे विश्व में लगभग पैसठ देशों में इस महान विभूति की प्रतिमाएं लगी हुई है तथा उनके सादा जीवन उच्च विचार के कारण ही पूरे विश्व में उनके अनुयाई है। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शेर खान, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुतेंद्र सरस्वत, नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव मृदुला कोठारी, नगर परिषद पार्षद जवाना राम मोहनपुरिया, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद नासिर, शंकर लाल मोहनपुरिया, आई एन सी आर के प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया, कमलकांत डॉडवाडिया, मुन्नाराम महला फौजी, वरिष्ठ कांग्रेसी दुर्गाराम चौधरी, भगवान स्वरूप शर्मा, युवा नेता गजेंद्र कांसोटिया, भागूराम बुगालिया, जगदीश प्रसाद मोहनपुरिया, पत्रकार मनोज भारद्वाज आदि बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अंत में महाकुंभ स्नान के दौरान हुई भगदड़ के कारण दिवंगत हुए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम के समापन पर भारत माता की जय हो, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा गांधी जी का नाम रहेगा जैसे नारों से आसमान गूंजायमान कर दिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तथा बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम का भी सस्वर गायन किया गया।
वही दूसरी और स्थानीय प्रशासन द्वारा भी बापू को श्रद्धांजली अर्पित की गई | स्थानीय प्रशासन के कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्री सुनील चौधरी , नगर परिषद आयुक्त श्री देवी लाल बोचलिया , उपसभापति श्री हेमराज चावला ,पार्षद श्री जवानाराम मोहन पुरिया,श्री शंकर लाल मोह्न्पुरिया , सुश्री मृदुला कोठारी आदि उपस्थित थे |
सांगलिया धूणी में बरसी और समाधि पूजन के अवसर पर 11 व 12 फ़रवरी को विशाल कार्यक्रम
कुचामन सिटी के अड़कसर के पास ग्राम सांगलिया (धोद-लोसल) में श्री श्री १००८ श्री लादूदास जी महाराज, श्री श्री १००८ श्री भगतदास जी महाराज, श्री श्री १००८ श्री बंशीदास जी महाराज की बरसी व समाधि पूजन पर दिनांक 11 और 12 फ़रवरी 2024 को विशाल कार्यक्रम आयोजित होगा।अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री श्री १०८ श्री ओमदास जी महाराज के शिष्य गिरधारी महला और सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा ने बताया की सांगलिया धाम में दिनांक 11 फ़रवरी 2024 को रात्रि में सत्संग और बुधवार दिनांक 12 फ़रवरी को समाधी पूजन व प्रसादी का आयोजन रखा गया है।साथ ही बताया कि संत श्री लादूदास जी महाराज की 60वी व श्री भगतदास जी महाराज की 21वी और श्री बंशीदास जी महाराज की 8वी बरसी पर यह विशाल कार्यक्रम आयोजित होगा।इस शुभ अवसर पर देश भर से हजारों लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे।