राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट (Rajasthan Budget 2025-26) पेश किया. उनकी बजट स्पीच करीब 2 घंटे 18 मिनट की थी, जिसमें उन्होंने राजस्थान को 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का ऐलान किया. राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद यह पहला ‘ग्रीन थीम बजट’ था, जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित था. इस बजट में महिला, किसानों, बुजुर्गों और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. साथ ही कई नई स्कीम/योजनाएं लागू करने का भी ऐलान किया गया।
राजस्थान बजट की बड़ी घोषणाएं
वित्त मंत्री ने, ‘राजस्थान में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाना, 2 लाख घरों को पेयजल कनेक्शन देना, 1 साल में 2.75 लाख सरकारी व प्राइवेट भर्तियां निकालना, ट्रैफिक कम करने के लिए 15 शहरों में रिंग रोड बनाना, हर महीने 150 यूनिट बिजली फ्री देना, 1000 नई बसें खरीदना, सड़क ठीक कराने के लिए हर विधानसभा को 10 करोड़ रुपये देना, ‘मां कोष’ गठित करके दूसरे राज्यों में फ्री इलाज देना, गरीबों को आंखों की जांच के बाद फ्री चश्मा देना, बुजुर्गों को ट्रेन-प्लेन से फ्री धार्मिक यात्रा करवाना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाना, जीरो एक्सीडेंट जोन बनाना, 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को घर पर फ्री दवा पहुंचाना, बालिकाओं को 35 हजार स्कूटी बांटना, 20 लाख लखपति दीदी बनाना, अग्निवीरों के लिए आरक्षण देना, पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाना, पुजारियों का मानदेय बढ़ाना, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाना, पुजारियों का मानदेय बढ़ाना, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाना, गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि बढ़ाना, 30 लाख किसानों को 25000 करोड़ रुपये का लोन देना, गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देना और 900 करोड़ रुपये से क्लिन एंड ग्रीन सिटी बनाने का ऐलान बजट मे किया है।
अब दोस्तों बात करते है is बजट मे डीडवाना कुचामन को क्या मिला है।
कुचामन सहित 11 शहरों में सतत् जलापूर्ति के गुणात्मक संवर्धन कार्य 275 करोड़ रुपये
- नावां शहर के नहरी पेयजल से अलाभान्वित / वंचित क्षेत्रा में नहरी पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य (नावां)-डीडवाना कुचामन 26 करोड़ 3 लाख रुपये
- रिंग रोड निर्माण (6 किमी.) (कुचामन सिटी) डीडवाना कुचामन 20 करोड़ रुपये
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सडक विकास एवं निर्माण हेतु 10 करोड़ एवं मरूस्थलीय बडी विधानसभाओं में 15 करोड़ रुपये प्रति विधानसभा क्षेत्रा प्रस्तावित है।
- कुचामन सिटी-डीडवाना कुचामन में सिटी पार्क 14 करोड़ रुपये
- नाडा बालाजी मंदिर, पगलियाधाम मंदिर (नावा) – डीडवाना कुचामन, के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य
- उप जिला चिकित्सालय-नावां-नागौर बेड क्षमता में वृद्धि
- नवीन नगर पालिका भवन-नावां-डीडवाना कुचामन,
- कृषि उपज मण्डी-नावां, डीडवाना कुचामन,
- डीडवाना कुचामन में साईबर पुलिस थाना
- महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास डीडवाना-कुचामन
- जिला कारागृह डीडवाना-कुचामन
- जिला एवं सेंशन न्यायालय डीडवाना-कुचामन
- वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय-डीडवाना-कुचामन
आइये दोस्तों अब क्विक न्यूज़ के प्रबुद्ध दर्शकों से जानते है आज के बजट के बारे मे।
सबसे पहले जानते है अर्थ शास्त्र के जानकर सी ए संदीप अग्रवाल की राय।
सीए संदीप अग्रवाल के अनुसार राज्य बजट 2025 , भजनलाल सरकार का दूसरा बजट है और “राइजिंग राजस्थान” के बाद पहला ग्रीन थीम बजट है, जिसमें ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचे और नवीकरणीय ऊर्जा पर विशेष जोर दिया गया है ,राजस्थान सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
बजट में घोषणा की गई है कि यदि पति-पत्नी संयुक्त रूप से 50 लाख रुपये तक की संपत्ति खरीदते हैं, तो स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत की छूट मिलेगी, GST रजिस्ट्रेशन 7 दिन में देने के लिए मानदंड तय किये जायेंगे ,2030 तक प्रदेश की इकॉनमी 350 बिलियन करने का लक्ष्य रखा गया है परन्तु जिस तरह से रेवड़िया बाटी जा रही है ये होना बहुत ही मुश्किल है राज्य बजट में कुचामन को सिटी पार्क मिला है , जिसका बजट आवंटन 6 करोड़ होगा रिंग रोड और सड़क परिवहन में भी कुचामन को 20 करोड़ मिले है लेकिन जिला मुख्यालय में मायूसी हाथ लगी है |
प्रमुख शिक्षाविद डॉ ईश्वर सिंह बेडा के अनुसार
सरकार बजट जनता के लिए लाती है जिसमें सभी जन व्यापारी, किसान, कर्मचारी, मजदूर वर्ग की खुशहाली हेतु आवश्यकतानुसार कार्य करने पर जोर दिया जाता है। राजस्थान का बजट जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे तथा प्रदेशवासियों को अधारभूत योजनाओं की सुविधा मिले। ग्रामीण विकास, पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसी अधारभूत सुविधाओं की और सरकार ध्यान दे तो बजट जनता के आशा अनुरूप हो जाता है। बजट की विकास योजनाओं को मात्र कागजी नहीं होकर धरातल पर लागू करने की आवश्यकता है। राजस्थान में कृषि बजट अलग से पेश करना अच्छी बात है, लेकिन अभी भी किसानों को पानी, सिंचाई, उर्वरक, उन्नत बीज, न्यूनतम खरीद मूल्य जैसी सुविधाओ और वित्तीय सहायता की जरूरत है। प्रदेश का किसान समृद्ध होगा तो देश को एक नई दिशा मिलेगी।
डॉ ईश्वर बेड़ा
कामरेड अब्बास खान बजट पर अपनी राय देते हे ,
सरकार ने पिछले एक साल मे कुछ करवाया हो तो हम आगामी वर्ष का विश्वास करें। घोषणा करना अलग बात है और धरातल पर कार्य करना अलग बात है…
शिक्षा व चिकित्सा की जो स्थिति बन रखी है उस पर चुप्पी रही…
राजकीय विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए कोई बजट नहीं….
आज भी स्कूलों की यह स्थिति है उनमें बिजली तक नहीं है।
स्कूलों में स्टाफ नहीं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं, LDC नहीं
किसानों की दशा सुधारने के लिए इनके पास कोई योजना नहीं…
किसान की आय के श्रोत उसकी उपज और पशुधन है। दोनों ही के लिए कोई योजना नहीं |
नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुतेंद्र सारस्वत के अनुसार ,
आज तक का सबसे निराशाजनक बजट क्षेत्र वासियों को काफी उम्मीदें थी। लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ यह बजट किसान वर्ग छात्र वर्ग और मजदूरों के लिए इसमें कुछ भी नहीं रखा गया है। इस बजट से सभी वर्गों को निराशा मिली।
उम्मीद तो बहुत थी क्षेत्र को लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधि की कमजोरी ही रही है इस कारण से क्षेत्र को कुछ भी नहीं मिला। गहलोत सरकार के सभी बजट में कुचामन नावा क्षेत्र को जितनी सौगातें मिली थी उतनी आजादी के बाद में आज तक नहीं मिली लेकिन इस बजट से तो सभी वर्ग को घोर निराशा हुई है।
एडवोकेट दिनेश सिंह बरवाली के अनुसार ,
डीडवाना कुचामन जिले के सभी कार्यालय जब डीडवाना में हे तो फिर नाम भी बदल देना चाहिए ,वकील साहब आगे कहते हे की जिला न्यायाक्य कुचामन में होना चाहिए |साथ चेक अनादरण के मामले अत्यधिक हे तो इसके लिए 138 के अंतर्गत चेक अनादरण हेतु कुचामन में अलग से न्यायालय होना चाहिए |रिंग रोड और सिटी पार्क के लिए एडवोकेट दिनेश सिंह ने ख़ुशी जाहिर की हे साथ ही यह भी कहा हे की यह काम जल्द ही धरातल पर आए तो क्षेत्र वासियों को ज्यादा ख़ुशी होगी |