आज जो केन्द्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया हे , इस बजट पर वित्त विशेषग्य सी ए संदीप अग्रवाल से विशेष चर्चा की गई क्विक न्यूज़ के स्टूडियो में। सी ए संदीप अग्रवाल के अनुसार जहां तक आज के बजट की बात की जाए, तो आज जो यह 12 लाख की आयकर में छूट की गई है यह आम आदमी के लिए फायदेमंद है, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज केंद्रीय बजट पेश किया गया,इस बजट पर अर्थ विशेषज्ञ का संदीबाकी बजट में कोई विशेष बात नहीं है।बजट में मुख्यतः बी फैक्टर ज्यादा काम कर रहा है। मतलब बिहार फैक्टर,अधिकतर घोषणाएं बिहार के लिए की गई है अब चुकी बिहार मे विधानसभा चुनाव नज़दीक है इस हिसाब से तो यह बजट चुनावी बजट लगता है।भारत की मूलभूत समस्याओं पर यानि महंगाई,कृषि,बेरोजगारी आदि पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है।
