Tuesday , 15 July 2025

बजट पर चर्चा :खास मेहमान सी ए संदीप अग्रवाल

              आज जो केन्द्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया हे , इस बजट पर वित्त विशेषग्य सी ए संदीप अग्रवाल से विशेष चर्चा की गई क्विक न्यूज़ के स्टूडियो में। सी ए संदीप अग्रवाल के अनुसार जहां तक आज के बजट की बात की जाए, तो आज जो यह 12 लाख की आयकर में छूट की गई है यह आम आदमी के लिए फायदेमंद है,    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज केंद्रीय बजट पेश किया गया,इस बजट पर अर्थ विशेषज्ञ का संदीबाकी बजट में कोई विशेष बात नहीं है।बजट में मुख्यतः बी फैक्टर ज्यादा काम कर रहा है। मतलब बिहार फैक्टर,अधिकतर घोषणाएं बिहार के लिए की गई है अब चुकी बिहार मे विधानसभा चुनाव नज़दीक है इस हिसाब से तो यह बजट चुनावी बजट लगता है।भारत की मूलभूत समस्याओं पर यानि महंगाई,कृषि,बेरोजगारी आदि पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सडको पर गड्ढो की भरमार जनता होती चोटिल

एक तो वैसे ही एल&टी और रूडीप की धीमी गति से काम करने की स्टाइल …