Wednesday , 26 March 2025

बच्चो को समझाया गुड टच और बेड टच में अंतर

              आज पुलिस थाना कुचामन सिटी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता (ताल्लुका कुचामन शहर)के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय कुचामन शहर के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

        कार्यक्रम में मार्गदर्शन के लिए कुचामन न्यायालय के पी एल सी अशोक राज झाला उपस्थित थे।कार्यक्रम में संस्कार बाल मंदिर के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। और उन्हें गुड टच एवं बेड टच के बारे में बताया गया। छोटे बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।वर्तमान समय को देखते हुए ऐसे कार्यक्रम बहुत प्रासंगिक हो जाते है।

          सुसंस्कार बाल निकेतन की श्रीमती योगिता मैडम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में आने के बाद विद्यालय के बच्चों को इस विषय पर बहुत अच्छी जानकारी मिली है।कुचामन थाना अधिकारी श्री जगदीश मीणा ने बच्चों को जानकारी प्रदान की। साथ ही पूर्व मनोनीत पार्षद कानाराम बुनकर एवं समाज सेवक चतुर्भुज शर्मा ने भी कार्यक्रम में बच्चों को इस विषय में निर्देशित किया।अंत में विद्यालय प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम के प्रायोजक न्याय विभाग को धन्यवाद प्रेषित किया गया।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विद्यालय के बच्चो को पुलिस थाने का भ्रमण करवाया गया और बच्चो को पुलिस की कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया गया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …