दोस्तों आज बात करते हैं एक विशेष परंपरा की जो की काफी वर्षों से कुचामन निभाता चला आ रहा है,दोस्तों मोहर्रम का त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है।जो की हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के प्रतीक के रूप में पूरे भारत में मनाया जाता है और पूरे जोश के साथ मनाया जाता है।
लेकिन कुचामन में मोहर्रम में 2 दिन बाद एक विशेष उत्सव और भी मनाया जाता है जो कि इमाम हुसैन के साथियों और उनके परिवार जनों की शहादत की याद में मनाते हैं।
दोस्तों यह जुलूस पूरे क्षेत्र में सिर्फ कुचामन में ही मनाया जाता है,वैसे पिछले कुछ वर्षों से डीडवाना में भी से शुरू किया गया है,लेकिन कुचामन के जुलूस की भव्यता की विशेष कहा जा सकता है।
दोस्तों आप वीडियो में देख सकते हैं कितना लंबा जुलुस है।दोस्तों बुजुर्गों से बात की की है जुलूस कब से निकाला जा रहा है तो सभी का एक ही कहना था कि उन्हें पता ही नहीं है कि यह जुलूस कब से निकाला जा रहा है उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि यह जरूर कब से निकाला जा रहा है मतलब किसी को यह याद नहीं कि यह कब से निकलता है यह कहा जा सकता है कि काफी लंबे अरसे से यह निकाला जा रहा है।
दोस्तों कुचामन क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रो मसलन मकराना,डीडवाना,परबतसर, मारोठ, नांवा,मौलासर, हरसोर आदि शहरों के अखाड़े कुचामन में इकट्ठा होते हैं,और ढोल ताशा की मातमी धुन पर यह जुलूस निकलता है। दोस्तों आज जब यह जुलूस निकाला तो लगभग 40 अखाड़े जो की ढोल और ताशे बजाते हुए निकले।
दोस्तों इससे पूर्व सब्जी मंडी में नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ईस्माइल जी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर लगभग 3:30 बजे पूर्व मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी आए वहां पर उनका स्वागत किया गया।
वहां से सभी सदर बाजार पहुंचे और श्री महेंद्र चौधरी द्वारा फूल प्यालो के अखाड़े के उस्तादों की दास्तार बंदी का कार्यक्रम सदर बाजार में हुआ।दोस्तों आप देख सकते हैं कि किस तरह का साफा पहना कर उस्तादों स्वागत किया जा रहा है।
दोस्तों लगभग 1 किलोमीटर लम्बे जुलुस के निकल जाने के बाद मदरसा इस्लामिया कमेटी कुचामन सिटी द्वारा नगर के गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का भी साफा पहना कर सम्मान किया गया जिनमें सभी के वीडियो आपके सामने प्रस्तुत हैं।
दोस्तों कुचामन सिटी वह शहर है जहां होली दिवाली ईद मुहर्रम आदि त्यौहार हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय मिलजुल कर मनाते हैं यह अपने आप में एक सांप्रदायिक त्यौहार की मिसाल है। दोस्तों इसी क्रम में यह फूल प्यालो का त्यौहार भी मनाया जाता है।
कुचामन की भावना को क्विक न्यूज़ दिल से सैल्यूट करता है।और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस माहौल को किसी की नजर ना लगे।
दोस्तों आज के इस कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यसचेतक महेंद्र चौधरी, नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला,शेर खान, ईश्वर राम सोहु, पंच परसा राम बुगालिया,कामरेड अब्बास खान, इमरान देवड़ा, नगर अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत, भंवर अली खान आदि कांग्रेसी कार्यक्रम मौजूद थे।
इससे पूर्व महेंद्र चौधरी ज़ब सब्जी मंडी में थे तब कुचामन के आरटीआई एक्टिविटीज चतुर्भुज शर्मा और पंच परसाराम बुगालिया ने पंचायत समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में श्री महेंद्र चौधरी को पत्र लिखकर सहयोग की मांग की।और कहा कि इस लड़ाई में आपका सहयोग वांछित है।क्योंकि यह लड़ाई अब आर पार की लड़ाई बन गई है।दोस्तों क्विक न्यूज़ पंचायत समिति के भ्रष्टाचार पर एक कार्यक्रम पहले भी कर चुका है।