कुचामन की सड़कों पर आज एक विशेष नज़ारा देखने को मिला। जब फिरौती प्रकरण के चारों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस द्वारा सड़कों पर हथकड़ी लगाकर पैदल घुमाया गया।चारों आरोपियों को पुलिस अपने साथ लेकर चल रही थी तथा उनके पीछे-पीछे कई लोग भीड़ की शक्ल में नारे लगाते हुए चल रहे थे।
सनद रहे कि परसों चारों आरोपियों को सूरत ग्रामीण पुलिस द्वारा कामरेज टोल प्लाजा के पास से मुंबई जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया था। सूरत पुलिस द्वारा उन्हें कुचामन पुलिस को सौंप जाने के बाद आज दोपहर पुलिस के द्वारा आरोपियों की कुचामन की सड़कों पर परेड करवाई गई।
वही पीछे-पीछे जनता पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगा रही थी यह कार्रवाई पुलिस द्वारा जनता मे विश्वास जमाने के लिए की गई थी।
वहीं दूसरी ओर एक विशेष संदेश भी वायरल हो रहा है जिसमें सर्व समाज द्वारा कल कुचामन को सांकेतिक रूप से बंद रखने का आह्वान किया गया है।यह आह्वान शहर में पनप रहे अंडरवर्ल्ड एवं संगठित अपराध पर लगाम लगाने की मांग को लेकर किया जा रहा है संदेश कुछ इस प्रकार है।
आवश्यक जागरूकता संदेश
कुचामन बंद एवं ज्ञापन
कल सोमवार दिनांक 09 दिसंबर 2024
कुचामन शहर की प्रगति और विकास के मार्ग में शहर में पनप रहे अंडरवर्ल्ड गैंग और संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार एवं प्रशासन से मांग करने हेतु सर्व समाज कुचामन शहर द्वारा कुचामन शहर का सांकेतिक बंद का आह्वान किया गया है। आप सभी कुचामन वासियों से निवेदन है कि सभी सुबह 11.00 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सामूहिक ज्ञापन एवं प्रदर्शन में शामिल होकर अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराने में सहयोग करें।
एकत्रित होने का स्थान –
विनायक कांप्लेक्स, सीकर रोड़,
कुचामन शहर
समय – 10.00 बजे सुबह
निवेदक –
सर्व समाज कुचामन शहर