दोस्तों बात शुरू करने से पहले एक वीडियो दिखाना चाहूंगा, दोस्तों इस वीडियो में प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के एक सांसद उम्मीदवार का प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं, दोस्तों यह उम्मीदवार है कर्नाटक के हासन संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार प्रांजल रेवन्ना। रेवन्ना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवे गौड़ा के पोते हैं,दोस्तों आज सुबह 3:00 बजे प्रांजल रेवेन्ना बेंगलुरु से फ्लाइट पड़कर जर्मनी के लिए उड़ गए और अभी जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में है।
दोस्तों ऐसा क्या हो गया कि आज पूरे भारत में प्रांजल रैवेन्ना के नाम की धूम मची हुई है, तो दोस्तों प्रांजल पर आरोप है कि उन्होंने सैकड़ो महिलाओं का यौन शोषण किया है ,कर्नाटक सरकार ने इस मामले को एस आई टी को सौंप दिया है। दोस्तों रेवेन्ना की जाँच में एक पेन ड्राइव मिला है ,इसमें यौन उत्पीड़न से पीड़ित सेकड़ो महिलाओ क आपत्ति जनक विडियो हे |
, इनमें अफसर कर्मचारियों के परिवार की महिलाएं, पार्टी वर्कर, घरेलू नौकरानिया और अन्य महिलाएं शामिल है| इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जांच के लिए एडीजीपी बीके सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्य एस आई टी बना दी है, चौका देने वाली घटना है दोस्तों की प्रांजल महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता रहा और किसी ने आवाज तक नहीं उठाई|
बात यही नहीं रुकती दोस्तों जानकारी मिली है कि इस घटना की जानकारी बीजेपी को पहले से थी और उसे टिकट दे दिया गया, दोस्तों प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाएं हेवानियत का शिकार होती रही और वीडियो बनते रहे, यही नहीं दोस्तों प्रांजल उन महिलाओं की उंगलियां भी काट लेता था| हद है हैवानियत की लेकिन प्रधानमंत्री,राष्ट्रीय महिला आयोग, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी
और गोदी मीडिया की तमाम पापा की परियां
इस घटना पर चुप्पी साधे बैठी है,दोस्तों संदेश खली की घटना पर कितना शोर शराबा हुआ था सभी को पता है लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार ने उस घटना के आरोपी को उठ के कम से कम पकड़ तो लिया था।
कार्यवाही तो हुई थी |
दोस्तों कितनी घटनाओं का जिक्र किया जाए याद है कठुआ की वह 8 साल की मासूम जिसके साथ बलात्कार की घटना हुई थी और आरोपियों के पक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी|बात यही नहीं रुकती दोस्तों उस तिरंगा यात्रा में केंद्र सरकार के दो मंत्री भी शामिल थे| कुलदीप सिंह सेंगर , स्वामी चिन्मय चिन्मयानंद,राम रहीम.बृजभूषण शरण सिंह,और तो और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आईआईटी छात्रा के साथ गैंगरेपकी घटना जिसमें बीजेपी आईटी सेल के कार्यकर्ता कुणाल पांडे,आनंद उर्फ अभिषेक चौहान ,और सक्षम पटेल जो कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करते रहे| दोस्तों राम रहीम को पैरोल पर पैरोल मिल जाता है अंत में सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ता है |ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्ज सीट है जिसमें यह माना गया है कि पहलवान बच्चियों के साथ बृजभूषण शरण सिंह बदतमीजी करता था दोस्तों बृजभूषण शरण सिंह को टिकट भी मिल जाएगी सांसद भी बन जाएगा।
दोस्तों इन सभी घटनाओं ने महिला सुरक्षा पर मोदी जी को पूरी तरह एक्सपोज करके रख दिया है ,अब यदि महिला सुरक्षा की बात मोदी जी या उनकी पार्टी का कोई कार्यकर्ता करता है तो आप समझ सकते हैं……..
इलेक्टोरल बांड घोटाले ने भ्रष्टाचार पर सरकार को नंगा करके रख दिया है,पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के भाजपा नेता नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का एक वीडियो वायरल हुआ था| उसमें स्पष्ट रूप से 18 करोड रुपए के लेनदेन की बात हो रही थी| उसकी जांच तो दूर दोस्तों सरकार ने उसे वीडियो की जांच भी नहीं की वो वीडियो सही हे या गलत |
दोस्तों नेता जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे आज बीजेपी में है और उन्हें लगभग क्लीन चिट दे दी गई है अजीत पवार और उनकी पत्नी का ताजा मामला आपके सामने है।
दोस्तों मेरे एक मित्र ने मुझसे कहा कि मोदी नहीं तो और कौन,तो दोस्तों इसे अच्छा तो कुछ भी हो सकता है कोई भी हो सकता है। दोस्तों सोशल मीडिया पर भी आज प्रांजल कांड छाया हुआ रहा|
व्हाट्सएप पर सेवानिवृत्ति प्राध्यापक आरिफ खान साहब कहते हैं,
समझ में नहीं आ रहा चारित्रिक नैतिक पतन अधिकांश नेता का हुआ है या आम भारतीय व्यक्ति का।
वही व्यवसाय आसिफ खान कहते हैं,
सच तो यह है कि राजनीतिक पार्टियों हमारे मजे ले रही है.
चित्रकार नवीन कांत लिखते हैं,
जिसे संदेश खाली दिखता है उसे प्रांजल रेवेन्ना नहीं दिखता, महिलाओं और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने चुप्पी साध ली है।।