अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले कुचामन सिटी के कृषी मंडी प्रांगण में विभिन्न मांगों को लेकर आम सभा की गई उसके बाद किसानों ने पैदल मार्च कर नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पंहुचकर उपखंड अधिकारी सुनील चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
किसानों ने ज्ञापन में बिजली के निजीकरण को समाप्त करने, नागौर जिले को नहर से जोड़े जाने, 765 केवीए लाइन का मुआवजा भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के अनुसार देने, बकाया फसल बीमा क्लेम किसानों के खातों में डालने,रबि फसल 2023 -24 की फसल खराब का मुआवजा दिये जावने,कृषि विभाग की योजनाओं का बकाया अनुदान किसानों को दिया जाने , आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने , दूध का भाव गाय का ₹50 लीटर और भैंस का ₹70 लीटर किए जाने, किसानों के लिए खेतों में जाने के लिए सरकारी भूमि चारागाह सिवायचक वन विभाग में से रास्ते निकाले जाने,मंदिर मूर्ति के नाम से दर्ज कृषि भूमि को जोतने वाले किसानों के नाम दर्ज करने, मनरेगा में 200दिन काम व600रू प्रति दिन मजदूरी दिए जाने,बिजली के बिलों में हो रही लूट को बंद किए जाने, बिजली बिलों में लोड बढ़ाकर की जाने वाली वसूली बंद करने, मूंग व मूंगफली सहित अन्य जींसो की खरीद करने, पेयजल आपूर्ति प्रतिदिन किए जाने सहित 22 सूत्रीय मांग की।
सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष भागिरथ नेतड,मोतीलाल शर्मा,अब्बास खान, रामदेव ऊंटवाल, कानाराम बिजारणिया, रामसिंह राठौड, दुर्गा राम खीचड, मदनलाल बेड़ा, हरदेव राम अणदा, रेखाराम बडकेशिया, नारायण राम दहिया, खींवकरण डबरिया, राजेन्द्र शर्मा, रेखाराम घोटिया सहित जिले के अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।
