Wednesday , 26 March 2025

पूरी श्रद्धा के साथ मनाई महाशिवरात्रि

भारत में महाशिवरात्रि का करो बहुत धूमधाम से मनाया जाता है भूत भावन भगवान भोलेनाथ का माता पार्वती से विवाह महाशिवरात्रि को ही हुआ था। उसी उपलक्ष्य में यह पर्व पूरे भारतवर्ष में एक साथ पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

           इसी क्रम में कुचामन सिटी में भी शिवालयों में सुबह जल्दी ही श्रद्धालू पूजा करने के लिए पहुंचने लगे पूजा का क्रम दोपहर बाद ही समाप्त हो सका। तब तक हर शिवालय में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। सभी लोगों में अपने ईष्ट भगवान भोलेनाथ को खुश करने की होड़ सी लगी हुई थी। साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा आज उपवास भी रखा गया। 

             बालाजी योग संघ के सदस्य जिनमें मुख्यतः श्री बाबू लाल जांगिड़, श्री भंवर सिंह भवाद, श्री प्रदीप आचार्य,श्री डॉ अरुण सिन्हा, राजकुमार सोनी, बसंत सोनी आदि  प्रातः 5:00 बजे ही मोक्ष धाम स्थित नानक साईं की बगीची पहुंचकर वहां  स्थित भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।

                इसके पूर्व महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर कई मंदिरो मे भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसी क्रम में बड़ला का बास स्थित शिव मंदिर में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।जिसमें गायक कलाकार रामकृष्ण बिखरनिया एन्ड पार्टी द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए। आइये देखते हैं जागरण की कुछ झलकियां।

                 कार्यक्रम में मुख्यतः श्री देवीलाल दादवाल, श्री राजेंद्र कुमावत (विधायक जी) शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मारवाड़ा,दिनेश फौजी पलाड़ा, केसुरम छापरवाल, नरसी लाल पार्षद,भागीरथ राम,भंवरलाल, दुलीचंद,किशोर जी (जो कई चाय वाले मोदी के नाम से प्रसिद्ध है ),मेघराज,नारायण लाल,हेमाराम,राजकुमार,पूनम,पवन सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं में भजनों का आनंद लिया।इसी तरह नली वाले बालाजी स्थित शिव मंदिर,डीडवाना रोड वाले शिव मंदिर, डूंगरी वाले बालाजी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, शाकम्बरी स्थित शिव मंदिर आदि नगर के सभी मंदिरों में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …