इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाए जाने वाला त्योहार मोहर्रम आज देश भर में अकीदत के साथ मनाया गया।
कुचामन सिटी में भी आज मोहर्रम का जुलूस पूरी श्रद्धा के साथ निकाला गया। कुल 6 ताजिए पलटन गेट, धान मंडी, घाटी कुआं, छिपा मोहल्ला व खान मोहल्ला से होते हुए मोतीराम जी की कोठी पर स्थित कर्बला पहुंचे जहां तालिया को सैराब किया गया।
जुलुस के रास्ते मै हर प्रमुख जगहों पर छबील का इंतजाम किया गया था,वही इलाही जमात खाने में हलीम का भी प्रोग्राम रखा गया। ताजियों के आगे मुस्लिम युवक अखाड़े का प्रदर्शन करते चल रहे थे सभी में जोश देखते ही बनता था।साथ ही मातमी धुनो पर ढोल और ताशे बजाते युवक ताजियों के आगे चल रहे थे।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी खुद पूरी तरह से मुस्तेद दिखाई दिए साथ ही पुलिस प्रशासन लगातार जुलूस के साथ बना रहा तथा पूरी तरह से व्यवस्था बनाए रखी।
मुस्लिम समाज के बुजुर्गों का भी साफा पहना कर सम्मान किया गया।पलटन गेट से धान मंडी पहुंचने में ही जुलूस को काफी समय लगभग डेढ़ घंटा लग गया मुस्लिम समाज के सभी प्रमुख व्यक्ति जुलूस के साथ थे।
मदरसा इस्लामिया सोसायटी के सदर मोहम्मद सलीम कुरेशी,सचिव मोहम्मद इकबाल भाटी, कोषाध्यक्ष ईस्माइल शाह,उपाध्यक्ष अब्दुल सत्तार बडगूजर आदि बराबर जुलूस के साथ थे अंत में शहर की मोती राम जी की कोठी स्थित कर्बला में सभी ताजियो को सैराब किया गया।