Tuesday , 15 July 2025

पुस्तकालय स्थापना दिवस व बसंतोत्सव का हुआ आयोजन ।

               साहित्यकारों ने शारदा वंदना की दी प्रभावी प्रस्तुतियाँ

कुचामन पुस्तकालय स्थापना के शताब्दी वर्ष की ओर ।
वक्ताओं ने बताया पुस्तकालय को शहर के हृदय स्थल पर स्थित जन ज्ञान केन्द्र ।
श्री कुचामन पुस्तकालय कुचामन सिटी में बंसतोत्सव व पुस्तकालय स्थापना दिवस का आयोजन साहित्य संगम संस्थान की राष्ट्रीय सह अध्यक्षा सरोज शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक किया गया ।
श्री कुचामन पुस्तकालय के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पारीक व मंत्री शिवकुमार अग्रवाल ने बताया समारोह का प्रारम्भ आगत अतिथियों व पुस्तकालय पदाधिकारियो द्वारा सरस्वती की तस्वीर के समक्ष पुष्पहार ,तिलकार्चन , मंगलाचरण , दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम में पुस्तकालय ट्रस्टी गुलाब चंद शर्मा ने पुस्तकालय की स्थापना के ऐतिहासिक कालक्रम को प्रारम्भ से वर्तमान स्वरूप के आने तक का सफर बताया व कहा 1930 से पंजीकृत पुस्तकालय अनवरत रूप से आज शहर में ज्ञान केन्द्र के रूप में कार्य कर रहा है ।
कार्यक्रम में सत्यनारायण लाटा व साहित्यकार कवि सत्यप्रकाश शर्मा सच ने स्वरचित माँ शारदा की वंदना प्रस्तुत की । पुस्तकालय साहित्यिक सचिव सुरेश वर्मा ने बसंत के आगमन को नये रूप से जीवन में मौलिकता के साथ अपनाने की प्रेरणा दी । भंवरलाल पारीक ने बंसत पंचमी पर्व का महत्व बताया । वैद्य नागरमल मिश्रा ने बसंत के ऋतु संधिकाल में उत्तम स्वास्थ्य नियमों की पालना की बात कही । स्टूडेंट कॉर्नर विद्यार्थी मोनिका ने बसंत पंचमी पर काव्य पाठ किया ।

कार्यक्रम में गुलाब चंद शर्मा , शिवकुमार अग्रवाल , महेन्द्र कुमार पारीक , सुरेश वर्मा , मृदुला कोठारी ,बंशीलाल कांसोटिया , वैद्य नागरमल शर्मा ,प्रकाश चंद दाधीच , रमेश चावला , हीरालाल बंसल , भंवरलाल पारीक , सत्यनारायण लाटा , प्रभुदयाल , जगदीश प्रसाद बगडिया , मोहम्मद शकील , एम के शुक्ला , सरोज शुक्ला , भागचंद शर्मा , भैंरुलाल कुमावत , कमल आर्य सहित स्टूडेंट कॉर्नर के विद्यार्थी व बड़ी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित रहे ।
समारोह के मुख्य अतिथि कवयित्री साहित्यकार सरोज शुक्ला ने बसंतोत्सव पर घनाक्षरी कवित का पाठ करते हुए लोक कल्याण भाव से साहित्य सृजन के लिए युवा शक्ति को प्रेरित किया । श्री कुचामन पुस्तकालय के अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र कुमार पारीक व सचिव शिवकुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की सहभागिता के लिए आगंतुको का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का विधिवत संचालन सत्यप्रकाश शर्मा सच ने किया ।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सडको पर गड्ढो की भरमार जनता होती चोटिल

एक तो वैसे ही एल&टी और रूडीप की धीमी गति से काम करने की स्टाइल …