Wednesday , 26 March 2025

पुराने दोस्तों से मिल कर खिल उठे चेहरे ;मनाई अलुमनी मीट

                        दोस्तों आज कुचामन सिटी में स्थित ऐतिहासिक विद्यालय जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन अल्युमिनी मीट का आयोजन धूमधाम से किया गया दोस्तों पहले में जवाहर स्कूल का परिचय करवा देना चाहता हूं जिस समय कुचामन में शिक्षा के क्षेत्र में कोई विशेष काम नहीं हुआ था यानी 1935 में उसे वक्त सेठ सदा सुख जी काबरा ने जोधपुर महाराजा हनुमंत सिंह जी से कुचामन ने स्कूल बनवाने का आग्रह किया तो महाराज ने अपना प्रतिनिधि भेज कर यहां स्कूल बनाने का प्रस्ताव पारित किया विद्यालय का नामकरण पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर किया गया घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरणा दी गई जोधपुर दरबार में श्री तेज बहादुर माथुर को जोधपुर से कुचामन स्थानांतरित किया इसी प्रकार श्री गोकुल चंद्र आचार्य, श्री हनुमान प्रसाद माथुर और श्री प्रेम सुख ओझा को यहां पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जो बाद में जाकर त्रिमूर्ति के नाम से फेमस हुई।

               राजा हरि सिंह ने विद्यालय के लिए भूमि दान देकर भवन बनाया और संचालन के लिए ₹200 प्रति माह स्वीकृत किए सेथ सदासुःख काबरा ने ₹60000 सेठ जीडी बिरला ने ₹15000 सेठ मँगनी राम बगड़ ने ₹10000 तथा सेठ श्याम सुंदर काबरा ने टीचर क्वाटर के लिए ₹10000 दान किया। तब से लेकर अब तक जवाहर स्कूल लगातार अनवरत लहरा रहा है और अपना परचम फहरा रहा है।

               दोस्तों यह तो हुआ जवाहर स्कूल का परिचय अब बात करते हैं अल्युमिनि मीट की दोस्तों पता नहीं कैसे वर्तमान प्रिंसिपल मंजू चौधरी मैडम के दिमाग में यह विचार आया कि विद्यालय के पूर्व छात्रों को एक साथ बुलाया जाए और उनका एक सम्मेलन आयोजित करवाया जाए इसे एक साहसिक इसे विचार ही कहा जा सकता है क्योंकि विद्यालय में अब तक 27000 छात्र पढ़ाई करके निकल चुके हैं इन सभी के डाटा को एकत्रित करना बहुत मुश्किल काम था,लेकिन मैडम ने यह बीड़ा उठा लिया और उनका सहयोग उनके स्टाफ ने पूरी तरह से किया ।

             नतीजा आज सामने आ गया एक विशाल पंडाल पंडाल में लगभग बैठे हुए लगभग 500 पूर्व छात्र मंच पर बैठे हुए अतिथिगण संगीतकार विनोद आचार्य और भानू आचार्य द्वारा बिखेरी मधुर संगीत की स्वर लहरिया कत्थक नर्तक सुबोध शर्मा “नटराज” द्वारा कत्थक के तोड़े और विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक कार्यक्रम ने सभी पूर्व विद्यार्थियों का मनमोहन लिया प्रातः 9:30 पर शुरू हुआ यह कार्यक्रम लगभग 3:00 बजे तक लगभगअनवरत से चलता रहा और इस दौरान विद्यालय द्वारा सभी पूर्व छात्रों का साफा और माला पहनकर स्वागत किया गया साथ में स्मृति चिन्ह के रूप में प्रशस्ति पत्र भी दिया गया सबसे पहले सभी पूर्व छात्रों को विद्यालय का अवलोकन करवाया गया अवलोकन के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शुरू की गई जैविक खेती ने सभी आगंतुकों का मनमोहन लिया फिर मंचस्थ अतिथियों स्वागत हुआ पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत सरस्वती पूजन आदि कार्यक्रम हुए अंत में सभी छात्रों का पूर्व अध्यापक द्वारा मुर्गा बनाया जाना बचपन की स्मृतियों को ताजा कर गया साथ ही छात्राओं को उठक बैठक लगवाना भी रोचक रहा अंत में सभी मेहमानों को भोजन की व्यवस्था की गई इसी दौरान सभी पूर्व विद्यार्थियों ने मुक्त हस्त अपने पूर्व विद्यालय को आर्थिक सहयोग प्रदान किया कुचामन वेली के निदेशक राजेंद्र माथुर द्वारा 551000 की आर्थिक सहायता दी गई वहीं मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जी भोमराजका कमलनयन जी काबरा और कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी का द्वारा विद्यालय की सभी जरूरतो को पूरा करने का वादा भी किया गया अंत में इस सफल आयोजन हेतु विद्यालय स्टाफ और प्राचार्य को बहुत-बहुत बधाई व धन्यवाद।

                  

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …