Saturday , 8 November 2025

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिराणी में हुआ मेगा पीटीएम एवं राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन“एकता में शक्ति है — यही है सशक्त भारत की पहचान।”

कुचामन सिटी, 31 अक्टूबर।
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हिराणी में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस एवं मेगा पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह) का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र मुवाल द्वारा सरदार पटेल व माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। इसके पश्चात व्याख्याता सुनील कुमार जोशी ने सभी विद्यार्थियों, स्टाफ व अभिभावकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

व्याख्याता लक्ष्मणराम ने “प्रखर 2.0” कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ अध्यापक अल्पना शर्मा व रानू मोहनपुरिया के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
व्याख्याता भगवान सहाय शिवरान एवं वरिष्ठ अध्यापक गोपीराम माली के मार्गदर्शन में चार्ट व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
वहीं वरिष्ठ अध्यापक मीनू एवं मंजू डोडवाडिया के निर्देशन में बाल संसद कार्यवाही का प्रदर्शन किया गया।

“प्रखर” प्रभारी अध्यापक सुनीता एवं मधु कुमावत ने अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट साझा की।

कार्यक्रम में अध्यापक आरती सोनी, शारीरिक शिक्षक शिंभुलाल, अध्यापक फूला देवी, विद्यालय सहायक तुलसीराम, सोहनलाल, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता सुनील कुमार जोशी ने किया।

🎙️ राजेन्द्र मुवाल, प्राचार्य, पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हिराणी

“हमारे विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस एवं मेगा पीटीएम कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को एक सूत्र में पिरोना है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर हमने यह संदेश दिया कि एकता ही प्रगति की सबसे बड़ी ताकत है। अभिभावक-शिक्षक संवाद से न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर सकारात्मक असर पड़ता है, बल्कि विद्यालय और समाज के बीच सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में जिम्मेदारी, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त बनाते हैं।”

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेल्यूट कुचामन पुलिस : जिस्म फरोशी पर लगा अंकुश

 गत दिनों क्विक न्यूज़ लगातार देर रात तक बिकने वाली शराब और हाईवे पर होने …