नोबल स्कूल शाहजी का बगीचा में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ. वी. के. गुप्ता PMO राजकीय जिला चिकित्सालय, कुचामन सिटी व विशिष्ट अतिथियों में उपाध्यक्ष नगरपरिषद् हेमराज चावला, प्रधान सम्पादक क्विक न्यूज़ श्री मनोज भारद्वाज , श्री राम सिंह नाथावत निदेशक मा आसापुरा स्कूल, पुष्कर, सुमेधा सिंह प्रधानाचार्या सोनी देवी स्कूल उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि महोदय एवं संस्था निदेशक श्री दलपतसिंह रूणिजा, प्रधानाचार्य श्री सतवन्त सिंह चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम का शुभारम्भ किया तथा संस्था निदेशक व संस्था प्रधान ने माल्यार्पण व साफा बाँधकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डॉ. वी. के. गुप्ता ने उद्बोधन में कहा कि निरन्तर मेहनत करने से व्यक्ति को सफलता मिलती है। शिक्षा के साथ साथ स्कूलों में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन होना चाहिए। अच्छे गुरूजनों के सहयोग व मेहनत से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। स्कूलों में छात्र/छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान पर महत्व देना चाहिए।
उपाध्यक्ष हेमराज चावला ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चो को शिक्षा रटाई नही जानी चाहिए बल्कि एक टोपिक की अवधारणा को स्पष्ट करवाना चाहिए ताकि वह उच्च पदो पर आसीन होने पर सही ढंग से कार्य कर सके तथा देश के विकास में योगदान दे सके। आजकल बच्चे केवल टीवी व मोबाइल पर समय व्यतीत करते रहते है जिससे वे शारीरक व मानसिक रूप से अस्वस्थ हो रहे है। ऐसी स्थिति से बचने का सर्वश्रेष्ठ तरीका सस्कृतिक प्रोग्राम है।
विशिष्ठ अतिथि श्री मनोज भारद्वाज ने व्यवसाय के प्रति इमानदारी के महत्व को दर्शाया और बच्चो को भावी जीवन के प्रति दिशा निर्देश दिए | आज के कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया दी जिसमें बाबूराव एंड ग्रुप ने हास्य ड्रामा, आद्या ग्रुप ने नारी शक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। संस्था निदेशक दलपतसिंह रूणिजा ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता है अगर जीवन में सफल होना है तो व्यक्ति को हमेशा परिश्रम करना होगा। संस्था प्रधान सतवन्त सिंह ने स्कूल के विभिन्न प्रतिभाओ का जिक करते हुए नोबल स्कूल के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथियों के करकमलों से संस्था के सभी स्टाफगणों को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा नोबल स्कूल में निरन्तर सेवाएँ देने वाले समस्त कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व देशभक्ति गीतो के साथ-साथ शिक्षा पर आधारित नाट्य का आयोजन किया गया। संस्था निदेशक व संस्था प्रधान ने कक्षा X व XII में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य श्री सतवन्त सिंह चौधरी ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पत्रकार श्री अभिमन्यु जोशी, श्री कमल शर्मा, श्री अयूब शेख का भी माला पहनाकर स्वागत किया। आयोजन में संस्था के श्री भंवर लाल शर्मा, श्री विजयकुमार पाण्डेय, श्री गजानद शर्मा, श्री बाबुलाल शर्मा, श्री अमरेश शाही, श्री मोहसीन, श्री नरेन्द्र सिंह चौहान, श्री नरेन्द्र सिंह शेखावत, श्री कैलाशचन्द्र वर्मा, श्री दीपक चौधरी, सुश्री वाजिया उस्मानी, श्रीमती रेणु कंवर, श्रीमती सायर कंवर, श्रीमती ज्योत्स्ना, श्रीमती सरिता सोनी श्रीमती ज्योति सोनी के अलावा संस्था के सभी स्टाफ व अभिभावक गण मौजूद रहे तथा मंच संचालन श्री कुलदीप चारण व श्रीमती दीप्ति जोशी ने किया।