कुचामन सिटी: शिक्षा निदेषालय द्वारा घोषित कक्षा 8 के परीक्षा परिणाम मे नोबल स्कूल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार व शत-प्रतिषत परिणाम दिया। प्रधानाचार्य सतवन्त सिंह चौधरी ने बताया कि 8वीं अंग्रेजी माध्यम में कुल प्रविष्ठ 35 छात्र/छात्राओं में से 30 छात्र/छात्राओं ने A ग्रेड प्राप्त कर इतिहास रच दिया। इसी प्रकार हिन्दी माध्यम में कुल प्रविष्ट 76 छात्र/छात्राओं में से 48 ने A ग्रेड प्राप्त किए। इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व दिन घोषित कक्षा 12वीं बोर्ड परिणाम में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान मनोज कंवर पुत्री श्री श्रवण सिंह ने कला वर्ग में करमवीर पुत्र श्री जितेन्द्र सिंह ने तथा वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान ख़ुशी शेखावत पुत्री श्री करण सिंह ने प्राप्त कर शिक्षा नगरी का नाम रोषन किया।

संस्था निदेषक दलपत सिंह रूणिजा ने सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावको का माल्यार्पण एवं मुँह मीठा करवाकर भविष्य में विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

संस्था प्रधान सतवन्त सिंह चौधरी ने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें छात्र व छात्राओं का माल्यार्पण करते हुवे संस्था के सभी अध्यापकगणों को धन्यवाद दिया व अभिभावकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारियों के साथ नरेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाष वर्मा, कुलदीप चारण, अमरेष शाही, नरेन्द्र सिंह चौहान, मो. सलीम, अम्रत फौजदार, विजय कुमार पाण्डेय, गजानन्द शर्मा, होषियार सिंह, तिलोका राम, ज्योत्स्ना सक्सेना, दीप्ति जोषी, महेष यादव, इरफान अली, बाबुलाल शर्मा, भंवर लाल दाधीच, शायर कंवर, कल्पना शर्मा, प्रियंका सैनी, सरिता सोनी व छात्रावास अधीक्षक भंवर सिंह आदि उपस्थित रहें।