Monday , 23 June 2025

नोबल विद्यालय ने शिक्षा नगरी में फिर रचा इतिहास

कुचामन सिटी: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं के परिणाम में नोबल स्कूल प्रतिवर्ष की

भांति इस वर्ष भी शिक्षा नगरी को गौरवान्वित करते हुए सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया। प्रधानाचार्य सतवन्त सिंह चौधरी ने बताया कि प्रथम स्थान पर मानशी राठौड पुत्री श्री अमर सिंह ने 97.17%, द्वितीय स्थान पर तन्मय पुत्र श्री राजेन्द्र कुमार ने 97.00%, तृतीय स्थान पर देवयानी कंवर पुत्री श्री प्रभु सिंह ने 94.67% तथा शाला के सभी 90 बच्चों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की।

कुछ दिन पूर्व घोषित 12वीं विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान मनोज कंवर पुत्री श्री श्रवण सिंह 97.00%, वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान खुशी शेखावत पुत्री श्री करण सिंह तथा कला वर्ग में प्रथम स्थान पर करमवीर पुत्र श्री जितेन्द्र सिंह, और 8वीं परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम में 30 ने A ग्रेड व हिन्दी माध्यम में 48 ने A ग्रेड प्राप्त कुल 78 बच्चो ने A ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय व शिक्षा नगरी का नाम रोशन किया।

संस्था निदेशक दलपत सिंह रूणिजा ने सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावको का माल्यार्पण एवं मुँह मीठा करवाकर भविष्य में विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

संस्था प्रधान सतवन्त सिंह चौधरी ने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें छात्र व छात्राओं का माल्यार्पण करते हुवे संस्था के सभी अध्यापकगणों को धन्यवाद दिया व अभिभावकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारियों के साथ नरेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश वर्मा, कुलदीप चारण, अमरेश शाही, नरेन्द्र सिंह चौहान, मो सलीम, अम्रत फौजदार, विजय कुमार पाण्डेय, गजानन्द शर्मा, इरफान अली, बाबुलाल शर्मा, भंवर लाल दाधीच, शायर कंवर, होशियार सिंह, दीप्ति जोशी, ज्योत्स्ना सक्सेना, तिलोका राम, कल्पना शर्मा, प्रियंका सैनी, सरिता सोनी व छात्रावास अधीक्षक भंवर सिंह आदि उपस्थित रहें।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …