महिला एवं बाल चिकित्सा इकाई का कुचामन वेली में स्थानांतरण मुद्दा लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। जहां एक और केमिस्ट एसोसिएशन अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस स्थानांतरण का पूरजोर विरोध कर रहे हैं वही क्विक न्यूज़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी के गुप्ता से बात कर इस मामले पर सरकार का पक्ष जानना चाहा। डॉ गुप्ता का सीधा कहना है कि उन्होंने जो भी किया है वह उच्च अधिकारी का आदेश था।

उन्होंने सिर्फ उच्च अधिकारियों के आदेशो का पालन किया है। क्योंकि इस प्रकरण में पूरा दोष पीएमओ के ऊपर ही मढ़ा जा रहा है तो इसके लिए डॉक्टर वी के गुप्ता का पक्ष जानना आवश्यक हो जाता है। आईए देखते हैं पीएम और डॉक्टर बीके गुप्ता से क्विक न्यूज़ की बातचीत-
Quick News News as quick as it happens