Monday , 23 June 2025

नि:स्वार्थ भाव से की सेवा का आज मेने फल भुगता : डॉ वि के गुप्ता

  महिला एवं बाल चिकित्सा इकाई का कुचामन वेली में स्थानांतरण मुद्दा लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। जहां एक और केमिस्ट एसोसिएशन अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस स्थानांतरण का पूरजोर विरोध कर रहे हैं वही क्विक न्यूज़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी के गुप्ता से बात कर इस मामले पर सरकार का पक्ष जानना चाहा। डॉ गुप्ता का सीधा कहना है कि उन्होंने जो भी किया है वह उच्च अधिकारी  का आदेश था।

             उन्होंने सिर्फ उच्च अधिकारियों के आदेशो का पालन किया है। क्योंकि इस प्रकरण में पूरा दोष पीएमओ के ऊपर ही मढ़ा जा रहा है तो इसके लिए डॉक्टर वी के गुप्ता का पक्ष जानना आवश्यक हो जाता है। आईए देखते हैं पीएम और डॉक्टर बीके गुप्ता से क्विक न्यूज़ की बातचीत-

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …