
निर्जला एकादशी के अवसर पर महिला एवं बाल चिकित्सालय बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आज दोपहर राजकीय जिला चिकित्सालय के सामने प्रशासन द्वारा हठ धर्मिता पूर्वक चिकित्सालय स्थानांतरण के फैसले के विरोध में आम जनता को शरबत मिलकर सभी को इस फैसले के विरोध में संघर्ष करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री श्रीपाल सिंह रसाल ने कहा की संघर्ष समिति चिकित्सालय बचाने के लिए हर संभव संघर्ष करने के लिए तैयार है।

साथ ही उन्होंने कहा जल्द ही संघर्ष समिति द्वारा प्रशासन को चेताने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ भी किया जाएगा। तथा उसके बाद कुचामन बंद जैसा कदम उठाने पर भी विचार किया जाएगा। समिति द्वारा चिकित्सालय में प्रत्येक रोगी और उनके साथ आए लोगों को शरबत पिलाया गया।

प्रत्येक राहगीर को भी शरबत पिलाया गया। इस कार्यक्रम में संघर्ष समिति के प्रमुख सदस्यों में श्री श्रीपाल सिंह रसाल, राजूराम बगलिया,सुरेंद्र सिंह, देवी सिंह चौहान, कल्याण सिंह,सुखदेव सिंह भाटी, राहुल खींची, विकास कूदना,वीरेंद्र सिंह,हेमराज कुलड़िया, सोहेल खान,वसीम, राजेश कुमावत, जगदीश राणा, कमलेश खींची, राजेश शर्मा, मोहन राम कड़वा, विनोद गोड़,मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।