Monday , 23 June 2025

निर्जला एकादशी पर सभी को पिलाया शीतल शरबत

  निर्जला एकादशी के अवसर पर महिला एवं बाल चिकित्सालय बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आज दोपहर  राजकीय जिला चिकित्सालय के सामने प्रशासन द्वारा हठ धर्मिता पूर्वक चिकित्सालय स्थानांतरण के फैसले के विरोध में आम जनता को शरबत मिलकर सभी को इस फैसले के विरोध में संघर्ष करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री श्रीपाल सिंह रसाल ने कहा की संघर्ष समिति चिकित्सालय बचाने के लिए हर संभव संघर्ष करने के लिए तैयार है।

           साथ ही उन्होंने कहा जल्द ही संघर्ष समिति द्वारा प्रशासन को चेताने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ भी किया जाएगा। तथा उसके बाद कुचामन बंद जैसा कदम उठाने पर भी विचार किया जाएगा। समिति द्वारा चिकित्सालय में प्रत्येक रोगी और उनके साथ आए लोगों को  शरबत पिलाया गया।

            प्रत्येक राहगीर को भी शरबत पिलाया गया। इस कार्यक्रम में संघर्ष समिति के प्रमुख सदस्यों में श्री श्रीपाल सिंह रसाल, राजूराम बगलिया,सुरेंद्र सिंह, देवी सिंह चौहान, कल्याण सिंह,सुखदेव सिंह भाटी, राहुल खींची, विकास कूदना,वीरेंद्र सिंह,हेमराज कुलड़िया, सोहेल खान,वसीम, राजेश कुमावत, जगदीश राणा, कमलेश खींची, राजेश शर्मा, मोहन राम कड़वा, विनोद गोड़,मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …