
जरूरतमंदों को मिलेंगी व्हीलचेयर,
श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर अजमेर के आर्थिक सहयोग और श्री पगल्या वाले बाबा धाम सेवा समिति, नावा के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का होगा भव्य आयोजन,
पात्र दिव्यांगजनों को अपना मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी एवं मोबाइल नंबर के साथ आवेदन करना होगा अनिवार्य,

नावा सिटी (मनोज गंगवाल) दिव्यांगजन के लिए एक बड़ी राहत और सेवा का अवसर नावा में आगामी 9 जून, सोमवार को मिलने जा रहा है। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,जयपुर अजमेर के आर्थिक सहयोग और श्री पगल्या वाले बाबा धाम सेवा समिति, नावा के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9:15 बजे से नावा स्थित श्री पगल्या वाले बाबा धाम, जाबदीनगर रोड पर शुरू होगा, जहां जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरित की जाएंगी।

श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संभाग कोऑर्डिनेटर सुरेश मेहरा (अजमेर) ने जानकारी देते हुए बताया कि व्हीलचेयर प्राप्त करने के लिए पात्र दिव्यांगजनों को अपना मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी एवं मोबाइल नंबर के साथ आवेदन करना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम में विशेष सानिध्य महंत श्री रामेश्वरदास जी महाराज का रहेगा ।

इस शिविर की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु बाबूलाल मान्दिया प्रबंधक, पगलिया वाले बाबा धाम सेवा समिति संयोजक बाबूलाल दुबलदिया, समाजसेवी मनोज गंगवाल, वीर सुभाष पहाड़िया को व्यवस्था संयोजक नियुक्त किया गया है। यह सभी मिलकर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। बाबा धाम सेवा समिति संयोजक बाबूलाल दुबलदिया ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम और बढ़ाना है। शिविर में भाग लेने वाले सभी जरूरतमंदों से समय पर पहुंचने और सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने की अपील की गई है। संभाग कोऑर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि यह शिविर न केवल सेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का भी परिचायक है।
,