Saturday , 15 March 2025

नाराज़ बहुजन समाज : सोंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

                    केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा डॉक्टर अंबेडकर का अपमान किए जाने पर आक्रोशित संगठनों ने दिया ज्ञापन

                  संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपमानजनक टिप्पणी दी जाने के विरुद्ध कुचामन उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न अंबेडकरवादी संगठनों अंबेडकर विकास समिति, अजाक, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर, भीम आर्मी, अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,सहित अनेक संगठनों  के पदाधिकारी ने एवं प्रमुख जनों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को श्रीमान उपखंड अधिकारी कुचामन सिटी के मार्फत ज्ञापन दिया गया।

                अंबेडकर विकास समिति के अध्यक्ष हेमराज चावला और अजाक के अध्यक्ष दिनेश चंद्र लाडना ने संयुक्त रूप से बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र में चर्चा के दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम को फैशन बताते हुए उनके नाम का उपहास करते हुए अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर देश प्रदेश के समस्त आमजनौ में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है।

            केंद्रीय गृहमंत्री की अपमानजनक टिप्पणी पर माफी मांगने एवं माफी नहीं नहीं मांगी जाने की स्थिति में केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की एक स्वर में मांग की गई है।

            इस अवसर पर डॉक्टर एनके मोहनपुरिया,बजरंग लाल जसराना, रामनिवास जाटोलिया, बिरदी चंद मेघवाल मंडा, मृदुला कोठारी,उदय सिंह खारिया, भंवर अली खान,किशन लाल कांसोटिया,भवन लाल बनिया,शेर खान, मनोहर लाल परिहार, अक्षय कुमार मोहनपुरिया,मदनलाल पदमपुरा,रामनिवास गोठवाल,ओमप्रकाश कंसोटिया,ईश्वर डाबरिया, लोकेंद्र, दीपक झाला, गोपाल माहीच,योगेश टेपन,हंसराज जाटोलिया,रंजीत, अर्जुन राम गांधी, सीताराम मोहनपुरिया, ललित कुमार मोहनपुरिया, लालचंद, राकेश कोटवाल,राजेंद्र थालापा, हरिराम पाचवा,धर्माराम, रघुनाथ राम,कैलाश डाबरिया, अशोक जाटोलिया,आदि सहित सैकड़ो लोग लोग स्थानीय उपखंड कार्यालय में उपस्थित थे।

           सभी कार्यकर्ताओं ने जय भीम और भारत माता की जय जैसे नारों से उपखंड कार्यालय को गुंजायमान कर दिया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …