नमस्कार दोस्तों कल से वासन्तिक नवरात्र प्रारंभ हो जाएगा कल से विक्रम संवत भी बदल जाएगा मतलब हम विक्रम संवत 2080 को पीछे छोड़कर 2081 में प्रवेश कर जाएंगे, इसे देखते हुए समाज में भरपूर जोश दिखाई दे रहा है| इससे पूर्व हम कल की बात करें आज सोमवती अमावस्या को देखते हुए सुरभि संकीर्तन महिला मंडल द्वारा श्री कुचामन गौशाला में गौ सेवक कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया |
जिसमें मंडल सदस्यों ने बहुत ही सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।तत्पश्चात सदस्यों ने गौमाता की सेवा के लिए धन का कलेक्शन किया। जिसमें ₹31000/ का संग्रहण किया गया।उक्त राशि गौशाला अध्यक्ष श्री नंद किशोर बिड़ला को सुपुर्द की।
सुरभि कीर्तन महिला मण्डल द्वारा भजनों का कार्यक्रम नियमित गौ हितार्थ चलता रहता है,जिसका उद्येश्य गौमाता की सेवा ही है।
इस अवसर पर मण्डल सदस्य श्रीमती निर्मला लड्डा,ममता स्नेही,विजयकांता शेखराजका, रतनी देवी भार्गव,मधुबाला स्वामी,सुनीता गोड,विमला स्वामी,सरोज लाटा, इंदु सैन,लक्ष्मी शर्मा,भगवती जांगिड,शांति शर्मा,संतोष जोशी,पूनम माली,मंजू शर्मा,भगवती शर्मा,मंजू झंवर,निर्मला शर्मा,विमला शर्मा कमला स्वामी सहित बहुत सी सदस्य उपस्थित रहे।
सदस्यों ने गौमाताओं को गुड़,और बांटा भी खिलाया। सहयोग के लिए गौशाला प्रबंधन ने सभी को आभार व्यक्त किया।
दोस्तों अब बात करते हैं नवरात्रि महोत्सव की मां शाकंभरी सेवा मंडल ट्रस्ट के सचिव सुतेंद्र सारस्वत द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार
मां शाकंभरी मंदिर में वासंतीय नवरात्र महोत्सव 9 अप्रैल वार मंगलवार से घट स्थापना के साथ प्रारंभ होंगे। प्रतिवर्ष की भांति शहर के सबसे रमणीय एवं दिव्य माता जी का मंदिर क्षेत्र जो कि शहर की दक्षिण दिशा में स्थित स्वरूपली डूंगरी पर स्थित हे मां शाकंभरी के मंदिर में वासंतीय नवरात्रि का नौ दिवसीय महोत्सव का प्रारंभ मंगलवार से घट स्थापना के साथ होगा।
श्री मां शाकंभरी सेवा मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत मंदिर में मां भगवती के समक्ष वासंतीय नवरात्रों की घट स्थापना के साथ पूजा,अर्चना विधि विधान से होगी। मां शाकंभरी सेवा मंडल के सचिव सुतेंद्र सारस्वत ने बताया कि मध्यान 12:15 बजे वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा घट स्थापना होगी। घट स्थापना के पश्चात दिव्यजोत प्रज्वलित की जाएगी तथा महा आरती होगी, उसके पश्चात मां भगवती के चरणों में दुर्गा सप्तशती के पाठ होंगे।
इसी क्रम के अंतर्गत संध्याकालीन आरती का समय 7:15 बजे होगा। मां शाकंभरी सेवा मंडल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके उपलक्ष्य में मंदिर की दिव्य विद्युत सजावट की गई है व बिजली के रंगीन बल्बों द्वारा मां भगवती के मंदिर की दिव्य सजावट की गई है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए यहां ठंडे पानी की व्यवस्था व प्रसाद आदि की व्यवस्था भी की गई है।
जैसा कि विदित है कि कुचामन ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्र में सबसे बड़ा श्री मा शाकंभरी दिव्य दरबार में वसंतीय नवरात्रों में भी भक्तों का ताता लगा रहता है तथा इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि प्रतिदिन यहां शुद्ध शाकाहारी प्रसाद का वितरण होता है जिससे की नवरात्रि के व्रत करने वाले सभी भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो तथा व्रत में भी यह प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं,इस बात का सबसे पहले ध्यान दिया जाता है। सभी कार्यक्रम पंडित गोपाल जी शास्त्री के सानिध्य में होंगे।
वही सर्व हिंदू समाज द्वारा कल दिनांक 9 अप्रैल को नव वर्ष के उपलक्ष में एक विशाल शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया है,जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई जाएगी। यह शोभायात्रा कृषि मंडी उत्तरी गेट से प्रारंभ होकर पुराने बस स्टैंड से होते हुए शहर के विभिन्न भागों से गुजरती हुई पुनः पुराने बस स्टैंड पर जाकर विसर्जित होगी।
इससे पूर्व नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुराने बस स्टैंड पर रंगोली सजाकर, उज्जैन के विश्व विख्यात ढोल वादको द्वारा ढोल वादन का प्रदर्शन भी किया जाएगा।इस शोभा यात्रा का स्वागत कुचामन के सभी समाज अलग-अलग स्थान पर पुष्प वृष्टि और शरबत के द्वारा करेंगे सभी समाजों ने अपने-अपने समाज से इस शोभा यात्रा के स्वागत का आह्वान किया है।
स्वर्णकार समाज द्वारा शोभा यात्रा में हिस्सा लेने का आह्वान
सभी स्वर्णकार बन्धुओ व माताओ बहनो से निवेदन ह की दिनांक 9 – अप्रेल 2024 को सम्पुर्ण हिन्दू समाज की नववर्ष कि शोभा यात्रा मे स्वर्णकार समाज का महत्वपुर्ण योगदान मे जुलुस मे अपनी उपस्थिती सपरिवार जरूर दिखाये कुचामन शहर के एक मात्र सभी समाजो की एकता का मात्र यही कार्यक्रम ह जिसमे पहुंच कर अपना अपने समाज का व अपने धर्म का नाम रोशन करे
आज रात्री पुराने बस स्टेण्ड पर शानदार भारत माता पुजन का व उज्जैन महाकाल के डमरू बैंड का कार्यक्रम व महाआरती व देश भक्ती गीतो की सरीता बहेगी ज्यादा से ज्यादा संख्या मे स्त्री पुरुष पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढाये ।🙏🙏🙏🙏
कार्यक्रम :-
दिनांक 8 अप्रेल 2024 शांम 7:00 बजे से
दिनांक – 9 अप्रेल 2024
दोपहर 2ः00 बजे से शोभा यात्रा कृर्षि उपज मण्डी से प्रारम्भ होकर गउशाला बिड़ पर पुर्ण होगी
समाज भवन पलटन गेट पर समाज बन्धुओं द्वारा जल व पुष्प वर्षा कि वैवस्था रहेगी इच्छुक बन्धु अपना सहयोग जरूर दे व जुलुस मे सहयोग देकर अपना किमती समय समाज पर न्योछावर करे😊😊😊😊😊🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
निवेदक :- स्वर्णकार समाज
इसी क्रम मे भारतीय संगीत सदन सभागार में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 13- 4 -2024 को श्रृंगार पर भी मनाया जाएगा, यह उत्सव गणगौर के अवसर पर मनाया जाता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,
भारतीय संगीत सदन सभागार में हर वर्ष की तरह इस बार दिनांक 13.04.2024 शनिवार को सांय 6.45 बजे से कुचामन के सभी समाज कि बहन बेटियों व शादी सुदा नये जोड़ो द्वारा श्रृंगार पर्व महोत्सव मनाने जा रहा है।हर वर्ष की तरह 6.45 से 7.15 के बीच प्रथम पचास महिलाऍ संगीत सदन सभागार में प्रवेश करेंगी उन महिलाओ को पचास कुपन वितरित किए जावेंगे और पचास कुपन में लाटरी सिस्टम अनुसार पांच कुपन लेकर प्रथम प्रवेशित महिलाओ को चाँदी के सिक्के दिए जायेंगे और यह सिक्के प्रतियोगिता समापन पर सिक्के दिए जायेगें । गणगौर में प्रथम विजेता को ताज, विजयपटृटीका, स्मृति चिन्ह प्रमाणपत्र,3100 /-रुपये, द्वितीय को 2100/- रुपये व प्रमाण पत्र तृतीय को 1100 /-रुपये व प्रमाण पत्र। ईश्वर गणगौर के जोड़े प्रथम विजेता को 2100/-स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र द्वितीय को 1500/- रुपये व प्रमाण पत्र तृतीय को 1000/- रुपये व प्रमाण पत्र व गवरी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 1500/- ताज, विजयपटृटीका, शील्ड व प्रमाण द्वितीय को 1000/- रुपये व प्रमाण पत्र। व तृतीय को 500/-रूपए व प्रमाण पत्र विजेताओ को दिये जायेंगे। गत वर्ष के किसी भी प्रतियोगिता में जीते प्रतियोगी भाग नही ले सकते । गायन व नृत्य की भी प्रस्तुतियां भी होगी।आयु सीमा 16 वर्ष से 45 वर्ष रखी गई है। सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरुस्कार दिये जावेगे ।