प्रदेश महिला कांग्रेस की नव नियुक्त अध्यक्षा श्रीमती सारिका चौधरी का आगमन कल प्रथम बार कुचामन में हुआ।श्रीमती चौधरी का भव्य स्वागत शहर के प्रमुख स्थानों पर उनके समर्थकों द्वारा पूरे जोशो खरोश के साथ किया गया। दरअसल स्वागत का सिलसिला भाटीपुरा चौराहे से प्रारंभ हो चुका था। वहां से प्रत्येक गांव में स्टेज लगाए गए स्वागत द्वारा बनवाए गए साथ ही मालाए,शॉल एवं साफा आदि पहना कर श्रीमती सारिका चौधरी का स्वागत प्रत्येक प्रमुख स्थान पर किया गया।
लगभग 2:00 बजे श्रीमती चौधरी ने अध्यक्ष बनने के बाद स्टेशन रोड,कुचामन प्रवेश द्वार से अपने गृह नगर कुचामन सिटी में प्रवेश किया। प्रवेश द्वार पर श्रीमती चौधरी द्वारा का स्वागत हुआ यहां से फिर कुमावत भवन पर इसके बाद क्विक न्यूज़ ने कॉलेज चौराहे पर श्रीमती चौधरी का भव्य स्वागत किया इस स्वागत मे क्विक न्यूज़ के पदाधिकारीयों मनोज भारद्वाज, पंच परसाराम बुगालिया, वंदना भारद्वाज के आलावा नगर के गणमान्य नागरिकों मे प्रमुखत: एडवोकेट दौलत खान, रफीक खान, लादूराम डॉडवाडिया, विकास पाराशर, सेवानिवृत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश राय आदि मौजूद थे। क्विक न्यूज़ द्वारा श्रीमती चौधरी के स्वागत का प्रमुख कारण महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार के खिलाफ इनका दृढ संकल्परत होना है।
क्विक न्यूज़ आशा करता है कि कम से कम महिलाओं का प्रती होने वाले अत्याचार के विरुद्ध श्रीमती चौधरी अपनी आवाज मज़बूत संकल्प के साथ उठाएगी।इसके बाद श्रीमती चौधरी का सभी प्रमुख स्थानों पर स्वागत हुआ।अंत में इनका काफिला उनके अपने फार्म हाउस पर पहुंचा जहां इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीमती चौधरी ने डबल इंजन की सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा वर्तमान सरकार में महिलाओं की स्थिति दयनीय है।भ्रष्टाचार अपने चरम पर है राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भूमाफिया और शराब माफिया ने आम जनता के नाक मे दम करके रख दिया है। वे इन सब के खिलाफ अपनी टीम के साथ खड़ी मिलेगी।
उन्होंने वर्तमान सरकार की गुंडागर्दी पर बोलते हुए कहा कि ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है हमारे कुचामन में ही होटलो पर है असामाजिक तत्वों द्वारा होने वाले हमले राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भूमिया और शराब माफिया आदि ने जनता को परेशान करके रख दिया है।अब यदि इनका विरोध नहीं किया गया तो यह लोग आम जनता का जीना दूभर कर देंगे।
बहरहाल जब आम जनता से श्रीमती चौधरी के प्रथम आगमन पर बात की तो लोगों द्वारा इस बात पर खुशी जाहिर की श्रीमती चौधरी ने राजस्थान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। लेकिन लोगों ने यह भी प्रश्न किया कि कांग्रेस पदाधिकारीयों द्वारा उनसे बनाई गई दूरी का क्या कारण है। इस पर उन्होंने बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा किया आम लोगों का कहना था कि नगर कांग्रेस का एक भी पदाधिकारी स्वागत समारोह में मौजूद नहीं था। तो क्या स्थानीय कांग्रेस नहीं चाहती कि श्रीमती चौधरी का कद कांग्रेस में बढ़े।
बहरहाल दोस्तों क्विक न्यूज़ श्रीमती चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।