Monday , 23 June 2025

नवीन वेदी शिलान्यास एवं विश्व शान्ति महायज्ञ आयोजित

श्री दिगम्बर जैन नागौरी मन्दिर ट्रस्ट पुरानी धान मण्डी कुचामन सिटी मे मन्दिर जीर्णोदार के तहत नवीन वेदी शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया |

अध्यक्ष विनोद झांझरी सजंय सेठी लिचाणा ने बताया कि नवीन चार वेदी का निर्माण का शिलान्यास श्रावक श्रेष्ठी रामेश्वर लाल तिलकाश देवी , सुशील, भारती गंगवाल परिवार, विनोद कुमार सन्तोष, श्रीमती व सुमित,विपिल गंगवाल परिवार लादडिया, सुमेर मल, सुमन देवी , पुष्पा देवी पाटोदी आरके मार्बल से सुशीला जी पाटनी परिवार, दिलीप कुमार सुशीला देवी श्रीमती व श्री अशोक कुमार विजय कुमार सेठी परिवार द्वारा वेदी शिलान्यास किया गया |

प्रतिष्ठाचार्य अमित भैया( वास्तु ) इन्दौर के अनुसार वेदी शिलान्यास कार्यक्रम मे प्रात: मंगलाष्टक, दिग्बंधन, सकलीकरण अभिषेक, शान्तिधारा नियमित पूजन एंव यंत्र पुजन क्रियाए एंव विश्व शान्ति महायज्ञ के पश्चात वेदी शिलान्यास किया गया |


साथ ही स्वी :उमरादेवी स्व: रंगलाल पाटोदी भवन का शिलान्यास आर के मार्बल के श्राविका शिरोमंणी सुशीलाजी पाटनी व पाटोदी परिवार के सदस्यो द्वारा किया गया
सुमेरमल, विमल चन्द, कैलाश चन्द, अशोक कुमार, नरेश कुमार , अभिषैक, पूर्णमल, सजंय, सदींप अमित ने पूजन विश्व शान्ति महायज्ञ में सहयोग किया

शिलान्यास समोरह मे ईटानगर ,जयपुर,किशनगढ मीठडी व आस पास गावों के के श्रावक श्राविकाओ के साथ नथमल गगंवाल, लालचंद, सन्तोष कुमार, विमल चन्द, देवेन्द्र, विकास, पहाडिया व अशोक झांझरी, अशोक, सुरेश जैन ,सोभागमल गगवाल किरण,उषा झाझरी रीमा सेठी व समाज के सभी संस्थाओ के सदस्यों व पदाधिकारीयो ने शिलान्यास मे सहभागिता देकर सहयोग किया यह जानकार जैन समाज के सुभाष पहाडिया ने दी |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …