जिला चिकित्सालय में हुआ नवनियुक्त चिकित्सकों एवं स्टाफ का सम्मान
शहर की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किया गया राज्यमंत्री का अभिनंदन
आज जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी की उपस्थिति में कुचामन विकास समिति कुचामन सिटी द्वारा स्थानांतरण होकर आए चिकित्सकों एवं नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कुचामन विकास समिति द्वारा नवपदस्थापित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमावत, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ नदीम सरदार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा यादव एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल किशोर देवगांव का स्वागत किया गया साथ ही जिला चिकित्सालय में नव पदस्थापित नर्सिंग अधिकारियों का भी सम्मान किया गया।
इससे पूर्व राज्य मंत्री के करकमलों द्वारा कुचामन विकास समिति के सौजन्य से श्रीमती सीता देवी सत्यनारायण काबरा चैरिटी एवं श्रीमती रामी देवी राम गोपाल तोषनीवाल चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नवीनीकृत वार्ड 65 एवं वार्ड 66 का फीता काटकर लोकार्पण किया गया साथ ही मुख्य द्वार से मोर्चरी तक लगाए गए सीसी रोड का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर एशिया बायोमेडिकल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदत्त 9 लाख रुपए की एडवांस्ड सीबीसी मशीन और लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के सौजन्य से चंद्र कुमार वर्मा द्वारा पेडियाट्रिक वेंटीलेटर लगभग 5 लाख रुपए का भी लोकार्पण राज्य मंत्री के करकमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर वी के गुप्ता ने सभी को ईमानदारी पूर्वक मरीजों की सेवा करने का आग्रह किया। राज्य मंत्री श्री चौधरी ने अस्पताल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने भी आश्वासन दिया कि भामाशाओं की तरफ से जो भी सहयोग अस्पताल के लिए बन पड़ेगा वह किया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति आसिफ खान,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मारवाडा,खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल,राजेंद्र कुमावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा,कुचामन विकास समिति के सचिव बनवारी लाल मोर,पार्षद तुलसीराम कुमावत,विक्रम राजोरिया जसराज कूडीवाल,नरसीराम कुमावत,भागीरथ कुमावत सुरेश शिखवाल,किशन गुर्जर,जिला चिकित्सालय के डॉ कल्पना गुप्ता,डॉ राजेंद्र खींचड़, डॉ सत्यनारायण कुम्हार, नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम कंसोटिया,कृष्ण मुरारी वरिष्ठ रेडियोग्राफर,वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी शंभू राम, फिजियोथैरेपिस्ट हजारीलाल सैनी,मनोज मित्तल आदि उपस्थित रहे। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े शनिवार दोपहर को जयपुर से नागौर की यात्रा के दौरान कुचामन में रुके। कुचामन नगर परिषद में उनके अल्प प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी तथा सभापति आसिफ खान ने गुलदस्ता भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। उनके मार्ग पर पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी। अल्पाहार के पश्चात राज्यपाल अपने मुख्य गंतव्य नागौर के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, नगर परिषद के उप सभापति हेमराज चावला, नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया सहित कई पार्षदों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
राज्यपाल बागडे अपने अल्प प्रवास पर कु देर रुके कुचामन सिटी
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े शनिवार दोपहर को जयपुर से नागौर की यात्रा के दौरान कुचामन में रुके। कुचामन नगर परिषद में उनके अल्प प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी तथा सभापति आसिफ खान ने गुलदस्ता भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। उनके मार्ग पर पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी। अल्पाहार के पश्चात राज्यपाल अपने मुख्य गंतव्य नागौर के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, नगर परिषद के उप सभापति हेमराज चावला, नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया सहित कई पार्षदों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
राज्यपाल बागडे ने कुचामनसिटी के विकास कार्यों की सराहना की और क्षेत्र के लिए राज्य सरकार से अधिक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार कुचामनसिटी की विकास योजनाओं पर ध्यान देगी और जो भी आवश्यक वित्तीय सहायता होगी, वह प्रदान की जाएगी। राज्यपाल ने कुचामनसिटी को जिला बनाने की प्रस्तावना को भी सकारात्मक रूप से लिया और इसके लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया।कुचामनसिटी को जिला बनाने की आवश्यकतानगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तियां ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि कुचामनसिटी के पैराफैरी क्षेत्र से लगते हुए 13 गांव शामिल हैं और कुचामन शहर की जनसंख्या 1,25,000 से अधिक हो चुकी है। यह क्षेत्र अजमेर संभाग मुख्यालय से 101 किलोमीटर और डीडवाना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुचामन शहर में कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर और अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय भी संचालित हैं। इसके अलावा, ट्रोमा सेंटर और 150 बिस्तरों वाला राजकीय चिकित्सालय भी प्रस्तावित है। राज्यपाल के कुचामन आगमन के बाद नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में नगरपरिषद द्वारा कुचामनसिटी को जिला बनाने के संबंध में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। यह ज्ञापन प्रदेश के राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने राज्यपाल को सौंपा, जिसमें कुचामन शहर को जिला मुख्यालय घोषित करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि कुचामनसिटी जिले का सुंदरतम और तीव्र गति से विकासशील शहर है, जो जिले के केंद्रीय स्थान पर स्थित है। इसे जिला मुख्यालय बनाने से क्षेत्र के लोगों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी, जो वर्तमान सरकार की सफलताओं में एक नया अध्या जोड़ेंगे।