Saturday , 15 March 2025

धूम मची फागोत्स्वो की :सभी भक्ति की मस्ती में मस्त

                  दोस्तों फागुन का महीना चल रहा है,जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है फागोतस्वो की धूम मच रही है।सभी मोहल्लो,मंदिरों आदि में फाग उत्सव मना कर पुरुषों और महिलाएं कन्हैया या श्याम बाबा को रिझाने की होड़ सी मकगी हुई है। भक्त भगवान को रिझाने मे कोई कोर कसर में नहीं छोड़ रहे हैं।

           इसी क्रम में श्याम मित्र मंडल कुचामन सिटी द्वारा दिनांक 16 3 2024 को श्याम होली भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें अजमेर से आए कलाकार ने श्याम बाबा की शानदार झांकी सजाई,जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं। इसके बाद जयपुर से आए गायक कलाकारों श्री पुरुषोत्तम शर्मा बृजवासी, हेमलता खंडेलवाल, महेश अवस्थी,मनीष टांक आदि ने सुमधुर प्रस्तुतिया दी ।

             श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री भंवरलाल पारीक के अनुसार रात्रि 1:00 तक कलाकारों ने अपने भजनों से समां बांध कर रखा, श्रोता लगातार रात्रि 1:00 बजे तक भजनों की गंगा का आनंद लेते रहे,और नाचते रहे पुरुषोत्तम शर्मा बृजवासी ने अपने भजनों से श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। रात्रि 1:00 बजे आरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने आरती ली और प्रसाद वितरण किया गया।

             वहीं दूसरी ओर श्री कृपा सोसायटी कुचामन सिटी में भी आज 17. 3.2024 को दोपहर 2:00 बजे फाग उत्सव का आयोजन किया गया। श्री कृपा सोसायटी के अध्यक्ष मन्नालाल काछवाल के अनुसार समिति की महिला शक्ति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलोनी की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

                महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती टीना कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले महिलाओं ने चंग की थाप पर भजनो की प्रस्तुतियां दी उसके बाद डीजे पर भजनों की धुन पर सभी महिलाओं ने मस्ती भरा नृत्य करके लड्डू गोपाल को रिझाया ।

         

  इस आयोजन में चाय व अल्पाहार की भी शानदार व्यवस्था की गई थी कॉलोनी की महिला शक्ति श्रीमती मंजू पारीक, श्रीमती संतोष पारीक, श्रीमती पुष्पा पटवारी,श्रीमती सुशीला कुमावत, श्रीमती रेखा कुमावत,श्रीमती पिंकी वर्मा,श्रीमती आशा वर्मा,श्रीमती रेनू शर्मा,श्रीमती रेणु मुंदड़ा,श्रीमती रेनू काछवाल,श्रीमती संगीता सोनी,श्रीमती उषा सोनी,श्रीमती टीना टेलर आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस तरह एक बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजन का किया गया।

अंत मे सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …