दोस्तों पूरे भारत में आज के दिन 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम कुचामन में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम भी बहुत ही जोश और धूम धाम के साथ मुख्य स्टेडियम में मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथियों ने किया जिनमें मुख्यत है एडीएम राकेश गुप्ता,एसडीएम सुनील चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नेमी चंद खरिया ,तहसील दार श्री कैलाश इनानिया,नगर परिषद कमिश्नर श्री देवी लाल बोचलिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश राय,नगर परिषद सभापति श्री आसिफ खान, उप सभापति श्री हेमराज चावला आदि ने किया।
ध्वजारोहण के बाद एनसीसी के छात्रों द्वारा शानदार परेड किया गया। साथ ही लगभग 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले समाज सेवकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यतः चार वीरांगनाएं जिनमें से ग्रेनेडीयर श्री दीपाराम ग्राम करखेड़ी की धर्मपत्नी श्रीमती मोहरली देवी, सवार श्री भगवान सिंह ग्राम रांवा की धर्मपत्नी श्रीमती ओम कंवर,हवलदार श्री दिलीप सिंह की ग्राम दौलतपुर की धर्मपत्नी श्रीमती दुर्गा कंवर,हवलदार श्री सूजाराम ग्राम पलाड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती गोरली देवी को मंच पर बुलाकर एवं शाल ओढ़ा कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वही गंभीरता से सरकारी कार्य को करने के पुरस्कार स्वरूप सरकारी कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवकों को भी सम्मानित किया गया। शानदार तरीके से मंच संचालन श्रीमती सुमित्रा कुमावत और श्री सत्यप्रकाश शर्मा ने किया |
वहीं कुचामन हिंदी पुस्तकालय में भी पदाधिकारीयों द्वारा( जिनमे मुख्यतः श्री शिवकुमार अग्रवाल, श्री गुलाबचंद गोड़,श्री सुनील माथुर,डॉ राधेश्याम खतोड़ आदि मौजूद थे )द्वारा ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित अपना घर जहां बेसहारा मंदबुद्धि लोगों को प्रभु जी नाम दिया जाता है, वहां भी ध्वजारोहण के बाद प्रभु जी के साथ राष्ट्रगान किया गया।
कुचामन महाविद्यालय में भी ध्वजारोहण हुआ साथ ही भारतीय संगीत सदन में भी प्रातः ध्वजारोहण और दोपहर 1:00 बजे देशभक्ति गीत साधकों द्वारा पेश किए गए। लिजीए देखते हैं कुछ झलकियां ।संगीत सदन में हुए कार्यक्रम में तन्मय जैथलिया और कविता शर्मा द्वारा तेरी मिट्टी में मिल जावा, गरिमा कुमावत द्वारा ए मेरे वतन के लोगों, राजेश व अभिनव दाधीच द्वारा संदेशे आते हैं,और हितेन मोर और कृष्णा द्वारा जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया,पूजा द्वारा ए वतन तेरे लिए,गरिमा कुमावत कविता शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना, कमल राजपूत द्वारा और देश मेरे तेरी जान पर सदके प्रस्तुत किया गया।श्री भानु प्रकाश ऑदीच्य, श्री अनिल माथुर,श्री मधुसूदन पारीक,श्री रमेश चावला,श्री प्रदीप आचार्य,श्री असलम,श्री प्रभात प्रधान एवं साधको द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मैहरों की ढाणी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
स्थानीय विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के अध्यक्ष राम कबरा व एस डी एमसी के अध्यक्ष सुरेश मेहरा ने की।
विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
देशभक्ति, लोक संस्कृति, स्वच्छता एवं जल संरक्षण व सोशल मीडिया के दुष्परिणाम पर अपनी प्रस्तुतियां दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जय राम चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रतिभावान छात्रों, भामाशाहों और स्टेकहोल्डर्स को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के राम काबरा ने विद्यालय को इलेक्ट्रॉनिक टंकार भेंट करने की घोषणा की तथा स्थानीय भामाशाहों ने हौज की मरम्मत करवाने और विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में गुलाराम, भागीरथ कुमावत, मंगनीराम मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता बबीता कंवर, देवाराम, सुनील मेहरा, जय राम मेहरा,स्टाफ सदस्य रफीक अहमद, कैलाश चंद, हंस कुमारी, चंद्रकांता, महेश गुर्जर सहित अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमल कुमार जांगिड़ और सुनीता ने किया।