Wednesday , 19 March 2025

धूम धाम से निकला विजय जुलुस

          कुचामन शहर के स्थानीय नोबेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंकों के साथ शिक्षा नगरी को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का माल्यार्पण का स्वागत किया गया।

           कार्यक्रम में संस्थान निदेशक श्री दलपत सिंह रुणिचा एवं संस्था प्राचार्य श्री सतवंत सिंह चौधरी द्वारा संस्था के गौरवशाली इतिहास में प्रकाश डाला गया।  सतवंत सिंह ने बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत की आवश्यकता होती है।

           90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को घोड़ो और खुली गाड़ियों में बिठाकर पूरे शहर में जुलूस निकाला गया। डीजे की धुन पर विद्यालय के विद्यार्थी नाचते गाते नोबल स्कूल से निकलकर  पुराने बस स्टैंड, धान मंडी,सीकर स्टैंड,नया शहर, सीकर रोड़,गोलप्याऊ से होकर पुराने बस स्टैंड से होकर वापस नोबल स्कूल पहुंचे।

            रास्ते में कई जगह पर शहर के गणमान्य लोगों ने विद्यार्थियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया उनका शरबत और मिठाई नाश्ता आदि करवा कर सम्मान किया।

          अंत में सभी विद्यार्थी और विद्यालय का स्टाफ डीजे की धुन पर नाचते हुए विद्यालय पहुंचा।

             सनद रहे इस वर्ष विद्यालय का रिजल्ट 100%  रहा है और अधिकतर विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके पास हुए हैं।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …