कुचामन सिटी:-शिवदान पूरा प्याऊ के पास आपस मे कारो के बीच जोरदार भिडंत हो गई, जिसमें भिडंत इतनी जोरदार हुई कि दोनों कारो के एयर बैग खुल गए,इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया,जानकारी के अनुसार दोनों कारो में से पांच लोग घायल हो गए, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार घायलों को ग्रामीणों की मदद से कुचामन राजकीय
चिकित्सालय लाया गया।जहाँ सभी का उपचार करने के बाद दो घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया,वही हादसे में ओमप्रकाश जाति खटीक की मौत हो गई , दो घायलों को जयपुर किया गया और दो घायलों का कुचामन प्राथमिक उपचार किया गया। साथ में जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचे जानकारी एकत्रित की साथ में चिकित्सालय पहुंच जानकारी ली गई।
क्विक न्यूज़ के प्रतिनिधि हर्षित अग्रवाल की रिपोर्ट क अनुसार