Saturday , 15 March 2025

दो कारों के बीच भीषण टक्कर,एक की मौत चार घायल

कुचामन सिटी:-शिवदान पूरा प्याऊ के पास आपस मे कारो के बीच जोरदार भिडंत हो गई, जिसमें भिडंत इतनी जोरदार हुई कि दोनों कारो के एयर बैग खुल गए,इसलिए  बड़ा हादसा होने से बच गया,जानकारी के अनुसार दोनों कारो में से पांच लोग घायल हो गए, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार घायलों को ग्रामीणों की मदद से कुचामन राजकीय चिकित्सालय लाया गया।जहाँ सभी का उपचार करने के बाद दो घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया,वही हादसे में ओमप्रकाश जाति खटीक की मौत हो गई , दो घायलों को जयपुर किया गया और दो घायलों का कुचामन प्राथमिक उपचार किया गया। साथ में जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने  मौके पर पहुंचे जानकारी एकत्रित की साथ में चिकित्सालय पहुंच जानकारी ली गई।

क्विक न्यूज़ के  प्रतिनिधि हर्षित अग्रवाल की रिपोर्ट क अनुसार

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …