अतिक्रमियो , अपराधियों के होसले बुलंद
ग्राम पंचायत प्रशासन की उदासीनता यही वजह है कि सरकारी भूमि पर कब्जे हो रहे है और प्रशासन सुध तक नहीं ले रहा है इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश फैला है |
कुचामन पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीपपुरा के अधीन आबादी भूमि पर अतिक्रमियों की ओर से रातों-रात नींव खोदकर अतिक्रमण का मामला सामने आया है | ग्रामीणों की सजगता के बाद पंचायत समिति प्रशासन को सूचना देकर अतिक्रमण को रुकवाया अतिक्रमियों द्वारा ग्राम पंचायत की बेशकीमती भूमि पर नींव खोदकर अतिक्रमण कर रहे है दबंग अतिक्रमणियों के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है | वर्तमान में वह आबादी भूमि है इस भूमि पर पूर्व में भी अतिक्रमण करके कांटेदार तारबंदी कर चुके हैं इसी को लेकर अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हैं और आनंन फानंन में हाथों हाथ नींव खोद दी गईं वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की अनदेखी से अतिक्रमण होने का आरोप लगाया |
अतिक्रमियों के हौसले बुलंद
ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमियों पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो रखा है | ग्रामीण परसाराम बुगालिया, ने बताया कि ग्राम पंचायत के अधीन आबादी भूमि पर अतिक्रमियों ने अवैध रूप से दीपपुरा पंचायत क्षेत्र में पंचायत की आबादी भूमि पर दबंग लोगो द्वारा अतिक्रमण करने की नीयत से निर्माण सामग्री डलवा कर पक्का निर्माण कर रहे थे | जिसको लेकर उन्होंने पंचायत प्रशासन को सूचित करके अतिक्रमण हटाने की मांग की है इस मौके पर दीपाराम गुजर, जयराम कड़वा, रतन आंवला, जगदीश अवलां, बनवारी अवलां, भवानी राम, मोती राम, रमेश कड़वा, रामनिवास मेघवाल, दानाराम मेघवाल, भींवाराम मेघवाल, रुपाराम, मूरारी शर्मा, रामेश्वर अवलां, शिवपाल अवलां, किशन मेघवाल, गोपी गुजर, मुकेश गूजर, बलाराम गुजर, नाथूराम,
रिछपाल गुजर, रामेश्वर गुजर, आदि ग्रामीणों लोगो ने अतिक्रमियो के खिलाफ रोष व्यक्त किया |
क्विक न्यूज़ के प्रबंध सम्पादक पंच परसराम जब ग्राम दीप पूरा पहुचे और जानकारी चाही तो यह जानकारी सामने आई ,निकटवर्ती ग्राम इन्दाली के रहने वाले खेताराम ,नारायण राम ,रामेश्वर,और पन्ना राम मेघवाल आदि दबंगो द्वारा ग्राम दीप पूरा में रातोरात इस अतिक्रमण की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है | पंच परसराम के प्रयासों से प्रशासन को सूचित किया गया |