दीपपुरा पंचायत की जमीन पर दबंगों द्वारा हो रहे अवैध कब्जे पंचायत में चस्पा किया स्थगन आदेश/नोटिस
कुचामन सिटी | ग्राम पंचायत दीपपुरा में आबादी भूमि पर गत कुछ दिनों से हो रहे अतिक्रमणों को लेकर सरपंच ने स्थगन/ नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमियो से भूमि संबंधित दस्तावेज मांगे है | साथ ही कानुनी कार्रवाई की चेतावनी दी है आपको जानकारी के लिए बता दें कि शहर के समीप स्थित ग्राम पंचायत दीपपुरा के गांव सुजानपुरा में पंचायती भूमि पर दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है | शिकायत मिलने पर दीपपुरा की ग्राम पंचायत ने कब्जाधारियों को स्थगन आदेश/नोटिस दिया हैं |
क्विक न्यूज़ ने इस विषय पर सशक्त आवाज उठाई थी जिसका परिणाम यह हुआ की सरपंच जो पहले इस मामले पर निष्क्रिय थे समाचार प्रकाशित होते ही सक्रिय हो गए और विवादित जमीन पर स्थगन आदेश का नोटिस चस्पा करवा दिया गया |
ग्रामीणों के अनुसार करीबन 0.1000 क्षेत्रफल भूमी पर तारबंदी व निर्माण कर पंचायत की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं,शिकायतकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता ,एवं क्विक न्यूज़ के स,पदक मंडल के सदस्य परसा राम बुगालिया, जयराम कड़वा, रमेश कड़वा ,रतन अवला, मोतीराम गुर्जर, दीपाराम गुर्जर, दाना राम मेघवाल, रामनिवास मेघवाल, भीमाराम मेघवाल, मोटूराम मेघवाल, भनानीराम गुर्जर आदि ने बताया कि सुजानपुरा स्थित भेरुजी के मंदिर चौराहा (नदी) आबादी भूमि खसरा नंबर 147 पंचायत की खाली पड़ी भूमि पर दबंग खेताराम,नारायण राम,रामेश्वर ओर पन्ना राम मेघवाल निवासी ईडांली के दबंग लोग हाल ही में कब्जा किया है |
धीरे-धीरे तारबंदी व निर्माण कर और भूमि रोकी जा रही है गांव में पंचायत की सिर्फ यही भूमि बची है शिकायतकर्ताओं ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत व बीडीओ कार्यालय में दी उन्होंने बताया कि यहां खाली पड़ी भूमि पर दबंगो की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है तथा पक्के निर्माण करवा दिए गए है | जिसके कारण आबादी भूमि भू-माफियाओं के कब्जे में जा रही है शिकायत के बाद ग्राम सचिव व सरपंच ने मौके पर पहुंचकर स़्थगन आदेश/ नोटिस चस्पा किया और अतिक्रमणियों से भूमि संबंधित दस्तावेज मांगे है | शिकायतकर्ताओं की मांग है कि उक्त भूमि को कब्जा मुक्त करवाकर वहां पर युवाओं के खेलने की जगह बनाई जाए तथा पंचायत के विकास के काम में ली जाए |