अखिल विश्व गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में लोक जागरण के उद्देश्य से अखण्ड दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा कुचामन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंच रही है ।
कुचामन क्षेत्र के रथयात्रा संयोजक राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा ने बताया कुचामन के ग्रामीण क्षेत्र में उगरपुरा से अखण्ड दिव्य ज्योति कलश रथयात्रा आनन्दपुरा राणासर आसपुरा जोडपुरा चांदपुरा जिलिया मालियो की ढाणी करकेडी राजपुरा परेवडी बरालपुर , बुटी नाथपुर चावण्डिया ,सुरतपुरा भवानीपुरा चारणावास शिवि ,आदि विभिन्न गांवों में जन समुदाय ने रथयात्रा का उत्साह से पुष्पवर्षा आरती कर स्वागत करते हुए दर्शन लाभ लिया ।
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भैंरुलाल उपाध्याय ने बताया आनन्दपुरा परेवडी सुरतपुरा मालियों की ढाणी जिलिया चांवडिया आदि ग्रामों में सायं दीप यज्ञ व गायत्री यज्ञ कर गायत्री मंत्र जप उपासना साधना आराधना के बारें में जानकारी दी जा रही है । दीपयज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों ने दीपक जलाकर गायत्री मंत्र की शिक्षा को जीवन में उतारने का संकल्प लिया ।
पुष्कर शक्तिपीठ से सीताराम पारीक ने बताया दिव्य कलश रथयात्रा का प्रमुख उद्देश्य सामुहिक साधना एवं महा अनुष्ठान के माध्यम से समर्थ समृद्ध संस्कारी भारत का नर्वनिर्माण करना है । घर – घर ज्ञान की अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है ।
कुचामन क्षेत्र सह संयोजक जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया दिव्य कलश रथ यात्रा के दौरान प्रबुद्ध जनों को गायत्री मंत्र लेखन पुस्तक एवं सद्साहित्य भी वितरण किया जा रहा ताकि आम जन युग परिवर्तन की संकल्पना को आत्मसात करते हुए अपने आपको प्रज्ञावान बना सके ।
दिव्य कलश रथयात्रा में गायत्री शक्तिपीठ पुष्कर से सीताराम पारीक , निर्मला पारीक , सूर्यप्रकाश , घनश्याम सिंह के साथ – साथ गायत्री शक्तिपीठ कुचामन से गायत्री परिजन भैरूलाल उपाध्याय , राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा , जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित , भगवती प्रसाद शर्मा , गिरधर दीक्षित , रूप सिंह राजपुरोहित , भवानी सिंह रसीदपुरा , प्रकाश चंद मेहरड़ा , रामसिंह जादौन , गुमान सिंह , राजेन्द्र गौड़ , उपेन्द्र सिंह कांकरिया , कृष्णा उपाध्याय , श्रीदेवी , तारा अपूर्वा , पुष्पा कंवर ,भंवर कंवर , उमा गौड़ परिवाज्रक महेश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
