सामान्यतः शांत शहर माना जाने वाला कुचामन अचानक से लड़ाई झगड़ा,मारपीट,लूटपाट,जैसी घटनाओं की चपेट में आ गया है।अभी कुछ दिनों पहले ही स्टेशन रोड नए बस स्टैंड के सामने स्थित होटल केसर पैलेस में मारपीट और लूटपाट की घटना हुई थी।क्विक न्यूज़ ने उसका विस्तृत कवरेज दिया था।
आज फिर वैसी ही एक दहला देने वाली घटना डीडवाना रोड राजस्व मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी के घर के सामने होटल देसी स्वाद पर हुई।विशेष बात यह रही कि दिन दहाड़े चार गाड़ियों में भरकर आए बदमाशों ने वहां जमकर मारपीट की।और भाग लिए। आइये जानते हैं होटल संचालक से इस घटना का विस्तृत विवरण विवरण।
दोस्तों जैसा कि आप प्रस्तुत वीडियो में देख सकते हैं कि काफी नुकसान होटल पर हुआ है साथ ही गल्ले में से लगभग ₹100000 की लूट भी हुई है। होटल संचालक ने मुख्य आरोपी मूलाराम साहू के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।
संचालक के अनुसार लोसल के हैं सारे हमलावर वह अचानक यहां पर आए और वहां पर आते ही उन्होंने तोड़फोड़ मारपीट चालू कर दी।सबके हाथों में लाठी,सरिया वगैरा थे और पास ही में पड़ी ईंट पत्थरों से भी उन्होंने हमला किया। होटल के कांच आदि से तोड़ दिए गए हैं और गल्ले में भी उन्होंने नुकसान किया है।
साथ ही एक व्यक्ति ही जो होटल पर काम करने वाला मजदूर था,जो वहाँ काम करता था उसके काफ़ी चोटे आई है और उसको जयपुर रैफर कर दिया गया है। दोस्तों कुचामन सिटी में होने वाली ऐसी घटनाएं वास्तव में निंदनीय है और इस पर प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए।अन्यथा कुचामन में ऐसी घटनाएं स्थानीय निवासियों में असंतोष जाग्रत करती है।