Wednesday , 26 March 2025

दबंग भाईजान सलमान खान

कल 27 दिसंबर को जिस सुपरस्टार का जन्मदिन था उसे यदि हिंदी सिनेमा का बाजीगर कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं यह डायलॉग सब लोगों की जुबान पर है और जिस सुपरस्टार पर 

ह डायलॉग फिट बैठता है वह ना तो अमिताभ बच्चन है ना ही शाहरुख खान बल्कि वह है जिसकी न सिर्फ एक्टिंग की दुनिया दीवानी है बल्कि स्टाइल का भी दुनिया फैन है।

            पिछले 35 सालों से लगातार फैंस का मनोरंजन करने वाले इस सुपरस्टार के भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में दीवाने हैं पिछले कई सालों से इस सुपरस्टार की कॉपी कई न्यू कमर्स कर रहे हैं 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है स्टार दस सुपर फ्लॉप फिल्में दे चुका है लेकिन फिर भी इसके स्टारडम को कोई नहीं दिला सका है और कल 27 दिसंबर को 58 साल पहले सलमान खान का जन्म हुआ था

 यानी आज इस स्टाइलिश हीरो का जन्म दिन है सलमान की 17 ऐसी फिल्में है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल है। 

 

                       शुरुआत में राजश्री बैनर की फिल्म” मैने प्यार किया” में सलमान ने एक बार तहलका मचा दिया था जयपुर राज मंदिर में इस फिल्म को लगातार 100 सप्ताह चलने का रिकॉर्ड है लेकिन इसके बाद 1991 से लेकर 1994 तक सलमान की लगातार 10 फिल्में एक के बाद एक फ्लाफ होती चली गई में सूर्यवंशी, जागृति,निश्चय, एक लड़का एक लड़की, दिल तेरा आशिक आदि शामिल है।

                साल 2010 में सलमान की दबंग रिलीज हुई जिसमें उन्होंने चुलबुल पांडे का रोल निभा कर फैंस का दिल जीत लिया यह सलमान की पहली फिल्म थी जिसे 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी थी भारत में इस मूवी ने 138 करोड रुपए का कारोबार किया था सलमान की रेडी ने 119 पॉइंट 78 करोड रुपए बॉडीगार्ड ने 148 पॉइंट 86 करोड़ और एक था टाइगर ने 198 में 70 करोड रुपए का बिजनेस किया था

” दबंग 2 “साल 2012  में रिलीज हुई थी जिसका कुल कलेक्शन 155 करोड रुपए था “जय हो” ने सेमी हिट होने के बावजूद 116 करोड रुपए की कमाई की थी साल 2015 में आई” बजरंगी भाईजान” ने 340 करोड रुपए और इसी साल आई “प्रेम रतन धन पायो “और 2016 में रिलीज हुई “सुल्तान” ने 210 करोड़ और 300 करोड रुपए की कमाई की थी इस साल “टाइगर 3 “ने भारत में 285 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है।  

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

भगवान ऋषभनाथ का मनाया जन्म कल्याणक

             सुभाष चन्द पहाड़िया ने बताया कि युग प्रवर्तक प्रथम …