Monday , 23 June 2025

तेज बारिश से मोसम हुआ सुहाना,मोहम्मद रफी को दी स्वरांजली

        नमस्कार दोस्तों क्विक न्यूज़ के आज के एपिसोड में एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है। दोस्तों कल रात लगभग 11:00 बजे बारिश शुरू हुई थी जो अभी तक आज शाम 6:00 बजे तक लगातार छिटपुट रूप में जारी है।इससे पहले सुबह 6:00 से लेकर 8:30 तक की तेज बारिश मूसलाधार बारिश हुई।और कुचामन को तर कर गई।

         आप वीडियो में देख सकते हैं कुचामन में कई जगह पर पानी सड़कों पर बह रहा है।साथ ही मौसम बड़ा सुहाना हो चुका है। इसके साथ ही किसानों को भी फसलों में कीड़ा लगने की चिंता सताने लगी है।

          वही दोस्तों 31 जुलाई को भारतीय फिल्मी संगीत के पुरोधा मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि थी। और इस पुण्यतिथि पर भारतीय संगीत सदन के कलाकारों द्वारा  श्रद्धांजलि हेतु एक कार्यक्रम किया गया। 

         वैसे तो दोस्तों संगीत सदन इस स्तर के कार्यक्रम अक्सर करवाता रहता है। तो दोस्तों कार्यक्रम का आगाज वरिष्ठ संगीतकार श्री विनोद कुमार आचार्य द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया देखिए वीडियो।

         दोस्तों मुकेश राजपुरोहित,मोहम्मद असलम,मोहम्मद यूसुफ,एडवोकेट महेंद्र पारीक,मनोज भारद्वाज,संजय शर्मा,भानु प्रकाश ओदिच्य ,महेंद्र मिश्रा,आदि कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियां देकर समां बांधा और बहुत तालियां लूटी।

        देखिए दोस्तों सभी की गायकी के विशेष छोटे-छोटे वीडियो।

        संगीत सदन के अध्यक्ष जी नटवरलाल वक्ता की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में नगर के कई समभ्रान्त व्यक्तियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया ।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …