Wednesday , 26 March 2025

तीन दिवसीय विशाल श्याम मेले का आयोजन

        आज आमलकी एकादशी है,और आज भारत में प्रसिद्ध खाटू श्याम का लक्खी मेला रिंगस के पास सीकर जिले में स्थित खाटू नगरी में आयोजित होता है।यह मेला काफी लंबा चलता है।खाटू श्याम मंदिर के साथ ही प्रत्येक छोटे शहर में भी इस दिन मेले का आयोजन किया जाता है।

           इसी क्रम में कुचामन में भी गौशाला के पास स्थित श्याम मंदिर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया और इस क्रम में विशाल निशान यात्रा आज सुबह शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई निकाली गई। रथ पर सवार बाबा श्याम की झांकी और आगे आगे भक्तों के हाथ में निशान।

         इससे पूर्व कल शाम विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें अनिल नागौरी एवं ज्योति राणा द्वारा सुंदर मधुर प्रस्तुतिया दी गई।लिजीए आनंद लेते हैं भजन संध्या का।

         आज प्रातः गौशाला से प्रारंभ होकर पुराने बस स्टैंड से होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शोभायात्रा अंत में श्याम मंदिर में समाप्त हुई। कल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा और महायज्ञ के साथ ही इस आयोजन का समापन हो जाएगा।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …