Saturday , 15 March 2025

तीन दिवसीय नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारम्भ

दिव्यांग गोद मे आये एवं चल कर गए

कुचामन विकास समिति के तत्वावधान में श्रीमती उर्मिला देवी अग्रवाल की स्मृति में मुंबई प्रवासी सत्यनारायण कनोई के सौजन्य से भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण सहायता शिविर नर्बदा गार्डन में आयोजित किया गया जिसमें लोग अपने परिजनों को गोद में लेकर आ रहे थे एवं खुशी के साथ चला कर ले जा रहे थे।

  शिविर के शुभारंभ के अवसर पर भामाशाह परिवार के सत्यनारायण कनोई, राजकुमार अग्रवाल, सपना अग्रवाल, यशोवर्धन तथा भगवान महावीर विकलांग समिति के संस्थापक पद्मभूषण डॉ डी आर मेहता, वाइस चेयरमैन ललित जैन का विकास समिति एवं शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा अभिनंदन किया गया। डॉ डी आर मेहता ने विकलांग समिति ने उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है।

 कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया दिव्यांगों को खुशियां देने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया जिसमें पहले दिन 15 दिव्यांगों के जयपुर फुट, 8 के हाथ, 15 के केलिपर्स लगाए गए तथा 80 को कान की मशीन, 18 को व्हील चेयर, 18 को ट्राई साइकिल, 11 को बैसाखी आदि उपकरण भेंट किये। यह शिविर रविवार एवं सोमवार को भी जारी रहेगा।

 अंकित जैन, राजेश कडेला, गजेसिंह, सुबोध कुमार, शिवकुमार अग्रवाल, संपत सोमानी, राम काबरा,चतुर्भुज शर्मा ,सुरेश झंवर, मोहम्मद शकील, सत्यनारायण मोर, राधेश्याम झंवर, भंवरसिंह चौहान, मोहनप्रकाश मालपानी, मुरलीधर गोयल, सुशील काबरा, राजकुमार प्रधान, विकास राजोरिया, रमेश चावला, ओमप्रकाश मोर, राकेश पारीक, प्रकाश शर्मा, धीरेंद्र सिंह, आर सी भाटी एवं कुचामन कॉलेज की एनएसएस टीम ने शिविर की व्यवस्था में सहयोग किया। शहर की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन सुभाष रावका ने किया। लाभार्थी दिव्यांगों ने आयोजन समिति को दुआएं दी।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …