Saturday , 15 March 2025

जवाहर स्कूल में मनाया गया अनुठा बसंत पंचमी का त्योहार

  स्टेशन रोड स्थित पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज बसंत पंचमी के त्यौहार को अनुठे  तरीके से मनाया। जिसकी शुरुआत राजस्थान की सरकार के निर्देशानुसार सुबह 9:00 बजे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार के जरिए की। योग शिक्षक राजूराम बिजारनिया में सूर्य नमस्कार की महत्व बताते हुए प्रतिदिन घर पर ही सूर्य नमस्कार करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। 11:00 से मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वल एवं पूजन के साथ ही बसंत पंचमी कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसके मुख्य अतिथि कुचामन सीबीईओ जगदीश राय एवं अध्यक्षा प्रधानाचार्य मंजू चौधरी रहे।

पीतांबर एवं सफेद वस्त्र पहने छात्राओं ने सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जो देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर आत्मरक्षा एवं सेल्फ डिफेंस की छात्राओं ने आत्मरक्षक सीखे गए विभिन्न गुरुओं का प्रदर्शन किया तथा अन्य छात्रों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया। विगत दिनों स्वास्थ्य जांच प्रशिक्षण में जिन बच्चों की आंखों को कमजोर पाया गया था उनको चश्मा विस्तृत किए गए। प्राइमरी सेक्शन के छात्रों ने पर्यावरण बचाओ ड्रामा प्रस्तुत कर सबका का मन मोह लिया।

28 फरवरी को सेवानिवृत हो रहे कुचामन सीबीआई को जगदीश राय का विद्यालय परिवार ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर कुचामन पत्रकार संघ ने भी सीबीईओ जगदीश राय को सम्मानित किया। शब्बीक अहमद उस्मानी ने मंच से बोलते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी किसी भी उपखंड के लिए गौरव की बात होती है। कुचामन शिक्षा विभाग ने विगत 4 वर्षों में जिस तरह से प्रगति की है उसका श्रेय सीबीईओ राय एवं ब्लॉक के सभी शिक्षकों को जाता है। इस अवसर पर जवाहर विद्यालय परिवार ने निष्पक्ष एवं उच्च कोटि की पत्रकारिता हेतु   लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सलाम की थीम के अनुसार सम्मानित किया। यहा क्विक न्यूज़ को भी सम्मानित किया गया स्मृति चिन्ह आपकी स्क्रीन पर मौजूद हे |

सीबीईओ जगदीश राय एवं प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने जवाहर स्कूल की प्रगति, विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों में अविस्मरणीय योगदान देने वह उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम देने के लिए प्रधानाचार्य भंवर लाल बुल्डक, कमला रूलानिया, सुमन कुमावत, डॉक्टर भंवर लाल गुगड़, गोपाल गांधी, जाहिर अली खान, सीमा मेहरौलीया, मीनाक्षी राठौड़, दयाराम कलावत, संतोष देथा, एओ संदीप जोशी, कनिष्ठ सहायक कुसुम बागड़ा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय स्टाफ एवं कुचामन पत्रकार संघ ने प्रधानाचार्य मंजू चौधरी का शाल  एवं माला द्वारा सम्मान किया।वही संदीप जोशी को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति पाने और प्रधान चारी श्री भंवर लाल बुल्डक   को भी पदोन्नति पाने पर सम्मानित किया गया | यहा यह बताना भी आवश्यक हे की श्री संदीप जोशी क्विक न्यूज़  के शुभचिन्तक हे और सदैव क्विक न्यूज़ का सहयोग करते रहते हे  |

कार्यक्रम के साथ ही कक्षा 12 के छात्रों का विदाई समारोह भी रखा गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रस्तुतियां दी तथा सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बोलते हुए वो जगदीश राय ने कहा कि कठोर परिश्रम एवं संघर्ष के अलावा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है अतः न केवल विद्यार्थी बाकी संस्था से जुड़े हुए सभी सदस्यों को भरसक  प्रयास एवं कठोर मेहनत करनी चाहिए ताकि हमारे द्वारा किए गए प्रयास शानदार बोर्ड परीक्षा परिणामों में परिणीत हो सके एवं कुचामन का नाम अनवरत प्रथम पंक्ति में लिखा जा सके। राय ने उपस्थित लोगों को आगाह  करते हुए बताया कि किसी भी समस्या को दूर से पहचान लेने वाला ही सच्चा एवं कर्मठ कर्मवीर होता है अतः समस्या को पहचान कर उसका समाधान ढूंढे एवं हल आगे बढ़ कर बताएं न की अन्य  किसी से हल की उम्मीद करें।

कक्षा 12 के छात्रों को पेन देकर पुरस्कृत किया तथा तृतीय परख होने तक नियमित विद्यालय आने की हिदायत दी। व्याख्याता मोनिका चौधरी ने छात्रों को परीक्षापयोगी टिप्स दिए। डॉ भंवरलाल गुगड़ ने छात्रों को निश्चित समय सारणी बनाकर समयबद्ध तरीके से अपने सिलेबस को पूर्ण करते हुए परीक्षा तैयारी हेतु प्रेरित किया। प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को ईमानदारी से मेहनत करनें एवं अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की सीख। इस अवसर पर एसडीएम से सदस्य वार्ड पार्षद भागीरथ राम, वार्ड पार्षद नरसी राम कुमावत शहीद कई गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन कमला रूलानिया ने किया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …