Wednesday , 19 March 2025

जवाहर विद्यालय में भी वार्षिकोत्सव,विचित्र वेशभूषा में बच्चे

                 कुचामन शहर में स्थित पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी का वार्षिक उत्सव समारोह दिनांक-25.01.2025 को प्रातः 11.00 बजे कुचामन सिटी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जगदीश राय, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कुचामन सिटी ने की।

 

              कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। अध्यक्ष जगदीश राय द्वारा विद्यालय में वर्ष पर्यन्त होने वाले कार्यक्रमों एवं नोडल विद्यालय के महत्व पर प्रकाश डाला।

 

              यूसीईईओ विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, टेबलेट वितरित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर संम्मानित किया गया।

 

                भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यकम प्रेरणा उत्सव में राजस्थान से प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा लिछमा एवं छात्र आदिल शेख का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। A विद्यालय के भामाशाह श्री ओमप्रकाश काबरा द्वारा विद्यालय की संस्थाप्रधान मंजू चौधरी द्वारा घुमंतू परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की नवीन पहल की प्रशंसा की तथा नवप्रवेशित इन विद्यार्थियों को नवीन गणवेश एवं अन्य अध्ययन से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की तथा विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षान्तर्गत दो सिलाई मशीन विद्यालय में भेंट की।

घूमन्तु परिवार के 31 बच्चो को गणवेश प्रदान की गई। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत 22 छात्राओं को ट्रैक सूट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर यूसीईईओ अधीन राजकीय विद्यालय के संस्थाप्रधान, समस्त कार्मिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई।

अंत में संस्थाप्रधान मंजू चौधरी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

           वहीं दूसरी और कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित संस्था केवीएस विद्यालय में भी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतः श्री बनवारी लाल मोर,प्राचार्य नाजिया खान, श्री संजय पारीक,श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती दुर्गा मोर,श्री संत प्रकाश आदि उपस्थित थे।

          समाजसेवीका श्रीमती मिंटू गोड़ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन विशेष व्यस्तता के कारण वह नहीं आ पाई। लेकिन उन्होंने बच्चों के लिए मिठाई भेजी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उमाइजा खान ने प्राप्त किया जो कि अंतरिक्ष यात्री बनी थी। द्वितीय स्थान पर शोभिता रही और स्थिति स्थान पर कामाक्षी  रही।

 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …