Monday , 23 June 2025

*छात्र हितों की रक्षा के लिए S.F.I. का गठन जरूरी – सुभाष जाखड़

आज कुचामन सिटी मजदूर किसान भवन गुलजार पुरा कुचामन सिटी में S.F.I. के प्रांतीय सचिव कामरेड् सुभाष जाखड़ की उपस्थिति में छात्र संगठन S.F.I. के निर्माण की शुरुआत की गई। इस मौके पर सुभाष जाखड़ ने कहा कुचामन सिटी एज्युकेशन हब है जंहा हजारों छात्र छात्राएं अध्यन करते हैं जिनके सामने अनेक प्रकार की समस्याएं आती है जिनके निवारण के लिए छात्र संगठन का निर्माण होना अत्यंत जरूरी है।


इस मौके माकपा के जिला सचिव मोतीलाल शर्मा,कानाराम बिजारणिया, हरदेवा राम अणदा,खींवकरण डबरिया,छीतरमल फौजी,महावीर चौधरी व भगवान कड़वा आदि उपस्थित रहे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …