आज कुचामन सिटी मजदूर किसान भवन गुलजार पुरा कुचामन सिटी में S.F.I. के प्रांतीय सचिव कामरेड् सुभाष जाखड़ की उपस्थिति में छात्र संगठन S.F.I. के निर्माण की शुरुआत की गई। इस मौके पर सुभाष जाखड़ ने कहा कुचामन सिटी एज्युकेशन हब है जंहा हजारों छात्र छात्राएं अध्यन करते हैं जिनके सामने अनेक प्रकार की समस्याएं आती है जिनके निवारण के लिए छात्र संगठन का निर्माण होना अत्यंत जरूरी है।

इस मौके माकपा के जिला सचिव मोतीलाल शर्मा,कानाराम बिजारणिया, हरदेवा राम अणदा,खींवकरण डबरिया,छीतरमल फौजी,महावीर चौधरी व भगवान कड़वा आदि उपस्थित रहे।