शहर में काफ़ी समय से खुदी पड़ी रोड व गलियाँ सड़क का इंतजार कर रही थी। इतने लंबे समय बाद शुरू हो रहे सड़क निर्माण से लोगों को राहत मिलनी थी। पर इससे तो वार्ड वासी ख़ुद को ठगा सा महसूस कर रहें। शहर की न्यू कॉलोनी के वार्ड 25 में 50 मीटर की गली सीमेंट सड़क थी खोदने पर साफ़ दिख भी जाती है।
इस छोटी सी गली में पिछले दस दिनों में तीन किस्तों में बिटुमिन सड़क का निर्माण कार्य किया गया हैं। ज्ञात रहे कि यह सड़क तीनों किश्तों में रात के 9 बजे बाद बनाई गई,जबकि इस गली में कोई नगरपालिका की लाइट व्यवस्था नहीं है। हालाँकि एल एंड टी विभाग अधिकारी का कहना है कि रात को सड़क बनाना रूल्स में आता है। इससे इतर भले ही आवासीय कॉलोनी के निवासियों को इससे परेशानी झेलनी पड़े।
वार्डवासियों का कहना था कि अंधेरे में सड़क बनाना तो रूल्स में भी नहीं हो सकता है। बिटुमिन मिश्रित कांक्रीट पर पहली बार बिछाई गई सीलिंग रोलर घुमाते ही रोलर के चिपक कर उखड़ रहा था। तो अगले दिन वापस सीलिंग कर के रोलिंग का प्रयास किया पर सीलिंग वापस उखड़ रही थी। फिर अगले दिन एक बार यही दोहरीकरण हुआ, पर सफलता नहीं मिली। फिर चौथे दिन वापस ट्रेक्टर में सीलिंग का माल लेकर आये लोगों ने ठेकेदार का विरोध कर के माल को सड़क पर फ़ैलाने से मना किया।
बता दें कि एक ही सड़क पर बैक टु बैक तीन बार सीलिंग का काम कर दिया। इसका बेस बिटुमिन मिश्रित कंक्रीट हाथों की अंगुलियों से ही उखड़ रही है। नालियाँ अभी भी कंक्रीट से अटी पड़ी हैं। पार्षद श्रीमती संतोष देवी मोर मोहल्ले के लोगों के साथ एल एंड टी विभाग गये और वस्तुस्तिथि से अवगत करवाया ,पर अधिकारियों का कहना था कि हम सीलिंग को हटवाकर नयी सीलिंग करवा देंगे। पर मोहल्ले वासियों के अनुसार सड़क का बेस ही पतला सा और अंगुलियों से उखड़ रहा है तो उस पर सीलिंग से आप जनता को धोखा देने का काम करेंगे, और ठेकेदार के घटिया काम को छुपाने का प्रयास करेंगे।
मोहल्ले वासी रूडीप विभाग भी जाकर आये। किंतु वहाँ अधिकारी मौजूद नहीं थे। और कोई संतोष पूर्ण जवाब नहीं मिला। मोहल्ले वासी विरोध करने के लिए एकत्रित होकर ऐसी घटिया निर्माण सामग्री से बनी ऐसी सड़क को उखाड़कर ठेकेदार और गेरज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की माँग की। साथ ही पार्षद के लेटर पैड पर सितंबर 2023 में यहाँ सीसी सड़क की एप्लीकेशन के बावजूद यहाँ बिटुमिन का घटिया काम किया गया। अब वार्ड वासी यहाँ वही सीसी सड़क की माँग करते हुवे विरोध कर रहे हैं। इस मौक़े पर पार्षद संतोष देवी मोर, मनीष मोर, पूजा अग्रवाल, सुमन शेखराजका, अरुणा डालुका, मनीषा, मुन्नीदेवी, मंजुदेवी, रेखा कुमावत, टीना शर्मा, अनीता देवी, मनीष शर्मा, सौरभ मोर, अनाया, आशीष भोमराजका आदि मोहल्ले के लोग मौजूद थे।