दोस्तों आज कुचामन सिटी में एक वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर में डेट 2 किलो गैस कम होने का मामला उजागर हुआ है।घरेलू सिलेंडर से बड़े स्तर की ठगी उजागर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के अनुसार ग्राहकों को दी जा रही कम गैस की सप्लाई |
शहर में घरेलू गैस सिलेंडर से बड़े स्तर की ठगी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें गैस सिलेंडरों में दो से डेढ़ किलो तक गैस कम मिलने का मामला उजागर हुआ है।इससे ग्राहक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
ग्राहकों की जेब पर यह डाका न जाने कब से पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदारों ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की।ग्राहक धोखा खाते है एक तरफ जहां दिन-प्रतिदिन घरेलू गैस महंगी होती चली जा रही है,लेकिन कुचामन में घरेलू गैस के सिलेंडरों में गैस कम होने से गैस कंपनी के खिलाफ लोगों में भारी रोष है। इससे लोगों में गैस कंपनी के खिलाफ भारी रोष व्याप्त हो गया है।उपभोक्ता अब अपने आप को ठगा महसूस करने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया का कहना है कि गैस कंपनियां या एजेंसियां गैस चोरी कर ग्राहकों को लूट रही हैं।जनता की जेब पर डाका क्यों डाला जा रहा है। बुगालिया ने उच्च स्तर पर इसकी शिकायत करने का फैसला किया है।लोगों का कहना है कि न जाने गैस कंपनी कितने दिन से उपभोक्ताओं को भारी चपत लगा रही है।
सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो के मामले की उच्च अधिकारियों को चाहिए कि उसकी जानकारी कर जांच की जाए, उसके बाद में नियमानुसार जुर्माना लगाकर गैस एजेंसी को दंडित किया जाए।वीडियो के अनुसार सिलेंडरों से दो से डेढ़ किलो गैस कम कैसे पाई गई।एक निश्चित मात्रा में ही अधिकांश सिलेंडर में गैस कम होना एक बड़े घोटाले को उजागर करता है अब यदि जिला माप तौल विभाग और भारत गैस के आला अधिकारी इस मामले में तह तक जाएंगे तो पूरे खेल उजागर हो सकता है।लेकिन सांठगांठ से यदि मामला चल रहा हो और पूरे कुएं में ही भांग पड़ी हो तो जनता को न्याय और हक कौन दिलाएगा।
दरअसल दोस्तों एक सिलेंडर में 14 किलो 200 ग्राम गैस आती है और और सिलेंडर का कुल वजन लगभग 30 किलो के आसपास होता है यानी 14 पॉइंट 200 ग्राम गैस और लगभग 15 पॉइंट 800 ग्राम सिलेंडर का वजन तो कुल वजन हुआ लगभग 30 किलो लेकिन वायरल वीडियो के अनुसार सिलेंडर का वजन लगभग 28 किलो ही बैठ रहा है मतलब डेढ़ से 2 किलो गैस का हेर फेर।
दोस्तों क्विक न्यूज़ से संबंधित अधिकारी भी जुड़े हुए हैं। क्विक न्यूज़ अधिकारियों से निवेदन करता है कि मामले को तुरंत संज्ञान में लेवे जनता को राहत दिलावे।