श्री कुचामन पुस्तकालय कुचामन सिटी के तत्वावधान में गीता जयन्ती सप्ताह सम्पन्नता समारोह का आयोजन पुस्तकालय सभागार में मुख्य वक्ता महंत रामनारायणाचार्य के मुख्य आतिथ्य में किया गया । दल्लाबालाजी मंदिर से मौनी मौनी बाबा , बिलास रामजी बगीची से भगवान दास जी विवेकानंद आदि मंचस्थ अतिथियों का पुस्तकालय कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया ।
श्री कुचामन पुस्तकालय के अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र कुमार पारीक ने बताया गीता जयन्ती के पावन अवसर पर गीताजी के समक्ष उपस्थित सदस्यों द्वारा पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन का शुभारम्भ किया गया । गीता पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ ।
पुस्तकालय के सचिव शिवकुमार अग्रवाल ने बताया सदस्यों द्वारा गीता का सस्वर पठन किया गया । तत्पश्चात गीता ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमे 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका किशनलाल निमोद , एडवोकेट लक्ष्मण कुमार गौड़, विवेकानन्द शर्मा ,डॉ. राधेश्याम खटोड़ रहे ।
श्री कुचामन पुस्तकालय के ट्रस्टी गुलाब चंद शर्मा ने बताया गीता श्लोक वाचन अर्थ सहित प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया । श्लोक पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा,द्वितीय टिंवकल,तृतीय स्थान नीलम सोनी, व चतुर्थ स्थान मनस्वी व दमयन्ती स्वामी ने प्राप्त किया ।
गीता ज्ञान प्रश्नोतरी सीनियर वर्ग में सुनील प्रजापति प्रथम स्थान ,राधिका व्यास द्वितीय स्थान, प्रमिला तृतीय स्थान व चतुर्थ स्थान पर दीपिका काकडा रही । इसी प्रकार जूनियर वर्ग में प्रथम तन्मय सोनी, द्वितीय रुद्रांश शर्मा,तृतीय स्थान कार्तिक सर्वा व चतुर्थ स्थान मनस्वी पावरिया व कुमकुम कुमावत ने प्राप्त किया । अतिथियों द्वारा श्लोक पाठ एवं गीता ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि प्रमाण – पत्र एवं गीता डायरी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में कालीचरण व्यास , सुनील कुमार माथुर , भानु प्रकाश औदिच्य , किशन लाल निमोद , मुरारी गौड़ सत्यनारायण लाटा ‘ मृदुला कोठारी ‘ शशि कोठारी , वैद्य नागरमल मिश्रा , महेन्द्र कुमार मिश्रा , रितुराज सिंह , डॉ. राधेश्याम खटोड़ , एडवोकेट लक्ष्मण गौड़ , बाबु लाल जांगिड़ , प्रकाश सारड़ा , सत्यनारायण मौर , भागचन्द शर्मा , राधेश्याम झंवर , छिगनलाल शर्मा , विवेक भाई गौड़ , प्रभुराम बागड़ा , सुरेश वर्मा , लक्ष्मण शर्मा , सत्यप्रकाश शर्मा सच , रमेश चावला , चतुर्भूज शर्मा , बजरंग लाल शर्मा ‘ कल्याणमल मालपाणी, किरण कांसोटिया ,कमल आर्य आदि जन उपस्थित रहे । ।
YouTube चैनल पर पूरी न्यूज़ का कवरेज देखने के लिए क्लिक करें –