Saturday , 15 March 2025

गायत्री शक्तिपीठ कुचामन में हुआ जिला स्तरीय सम्मान समारोह

          भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थियों का किया गया सम्मान

                            गायत्री शक्तिपीठ कुचामन में हुआ जिला स्तरीय सम्मान समारोह

 शहर के सीकर रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ मेंअखिल विश्व गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिला व खण्ड स्तर की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तरीय समारोह आयोजन कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सेवानिवृत उपनिदेशक शिक्षा विभाग सुरेश चंद व्यास एवं सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा विभाग चांदमल शर्मा शक्तिपीठ ट्रस्टी गोपाल बंसल शक्तिपीठ व्यवस्थापक भैरूलाल उपाध्याय मंचस्थ रहे ।
जिला परीक्षा संयोजक रूप सिंह राजपुरोहित ने बताया प्रतिभा सम्मान समारोह का आगाज वेद माता गायत्री व गुरुदेव तपोनिष्ठ युग प्रवर्तक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीया माताजी भगवती देवी के चित्रपट के समक्ष पुष्पहार तिलकार्चन दीप प्रज्वलन कर गायत्री शक्तिपीठ परिव्राजक महेश चौरसिया के सानिध्य में वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हुआ ।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला सचिव भैंरुलाल उपाध्याय ने बताया ख्यात प्राप्त संगीत साधक मुकेश राजपुरोहित ने गुरु वंदना व वाणी वंदना की स्वर लहरियों ने उपस्थित सभी जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया । गायत्री शक्तिपीठ के परिजनों द्वारा आगत अतिथियो का पुष्पहार . पुष्पवर्षा ,दुपट्टा पहनाकर व सदसाहित्य भेंट कर स्वस्ति वाचन से स्वागत किया गया । जिला परीक्षा प्रभारी रूपसिंह राजपुरोहित द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।
जिला परीक्षा सचिव भैरूलाल उपाध्याय ने बताया डीडवाना कुचामन जिला स्तर प्रावीण्य सूची में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 24 परीक्षार्थियों एवं सात तहसीलों के तहसील स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 120 परीक्षार्थियों को मेरिट प्रमाण – पत्र , सदसाहित्य , गायत्री माता की तस्वीर एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कुचामन तहसील प्रभारी भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कार्यक्रम मे लाडनूं के शिक्षक नथमल जांगिड़ व जयवीर को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट शिक्षक सेवा पुरस्कार से नवाजा गया ।
मुख्य अतिथि सुरेश चंद व्यास ने विद्यार्थियों में बाल्यावस्था से ही संस्कार निर्माण की आवश्यकता की बात कही । विशिष्ट अतिथि चांदमल शर्मा ने मानवीय मुल्यों की पुनर्स्थापना में भारतीय संस्कृति को अनुपम बताया । कवयित्री सरोज शुक्ला ने बच्चों के व्यक्तित्व परिष्कार के सूत्र बताते हुए कुशल समय प्रबन्धन की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त लाडनू डीडवाना मौलासर नावां परबतसर मकराना कुचामन तहसीलों के विद्यार्थियों के साथ – साथ उनके अभिभावक , शिक्षक , संस्थाप्रधान व मकराना तहसील संयोजक सांवरमल सैनी , परबतसर तहसील संयोजक रामसुख प्रजापत , नावां तहसील संयोजक अजय कुमार ,राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा , प्रकाश चंद मेहरड़ा , जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित , गिरधर दीक्षित , रामसिंह जादोन , बलराम प्रधान , योग शिक्षक राजेन्द्र सिंह , विनोद कुमार स्वामी आसपुरा , भानुप्रकाश औदिच्य , सत्यप्रकाश शर्मा सच , एम के शुक्ला , राजेश सिंह पुरोहित , दिनेश कुमार सोनी , शक्तिपीठ परिव्राजक महेश चौरसिया ‘कृष्णा उपाध्याय , तारा अपूर्वा , संगीता चौरसिया सहित गायत्री महिला मंडल के सदस्य परिजन आदि उपस्थित रहे । परीक्षा जिला सचिव भैंरूलाल उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …