नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से क्विक न्यूज़ के “भ्रष्टाचार बनाम शिष्टाचार” कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत। दोस्तों कल हमने पंचायत समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कार्यक्रम किया था और उस पर हमें कई तरह के प्रतिक्रियाए भी मिली और कई लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।
बहरहाल यह कोई बड़ी बात नहीं है हमारा काम ही यही है कि हम किसी विभाग के भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर करें। दोस्तों पंचायत समिति का भ्रष्टाचार एक एपिसोड में पूरा होने वाला नहीं है, और क्विक न्यूज़ वादा करता है कि जल्दी ही एक और एपिसोड आपके सामने लेकर आएगा पंचायत समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार पर।
बहरहाल नगर परिषद कुचामन सिटी में होने वाले भ्रष्टाचार की बात करते हैं। दोस्तों नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार भी एक एपिसोड में पूरा होने वाला नहीं है। इसके लिए भी हमें कम से कम चार या पांच एपिसोड करने पड़ेंगे। फिलहाल आज बात करते हैं कुचामन नगर परिषद क्षेत्र में होने वाली गंदगी, सड़कों में पढ़ने वाले गड्ढे, और धीमी गति यानि कछुआ चाल से होने वाले काम पर बात करेंगे।
दोस्तों कल जब हमने पंचायत समिति की बात की थी तब हमारे ही एक दर्शक ने हमें कहा था कि नगर परिषद में भी व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है।जगह-जगह गंदगी की ढेर लगे हुए हैं।और उनको साफ करने वाला कोई नहीं है। इससे पहले भी है एक पूर्व पार्षद जो की मनोनीत पार्षद थे उन्होंने लिखा था कि कुचामन नगर परिषद गंदगी का ढेर बन चुका है।नगर परिषद इस पर कोई सफाई नहीं कर रही है जबकि नगर परिषद ने कुचामन सिटी की नगर सफाई व्यवस्था को ठेके पर दिया हुआ है।
दोस्तों प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि कुचामन सिटी में किस तरह से गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और इस गंदगी पर जिम्मेदार किसी भी तरह का जिम्मे दारी लेने को तैयार नहीं है। आम जनता इस व्यवस्था से बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी है,और जिम्मेदारों को शिकायत कर करके थक चुकी है। आइये जानते है पूर्व मनोनीत पार्षद कानाराम बुनकर के विचार।
वहीं दूसरी ओर एलएनटी और रूडीप द्वारा किया जाने वाला सीवरेज, पाइपलाइन और सड़क निर्माण के कार्यों की धीमी गति और इनमें से होने वाले भ्रष्टाचार ने आम जनता के नाक में दम कर दिया है। दोस्तों पिछली विधानसभा के आम चुनाव दिसंबर 2023 में हुए थे सड़क निर्माण सीवरेज और पाइपलाइन का कार्य विगत कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 2020 में एलएनटी और रूडीप को सोपा गया था।
दोस्तों एक बात शत प्रतिशत माननी होगी कि विगत सरकार में जो काम हुआ और काम जितनी तेज गति से हुआ जितना मजबूत काम हुआ वह संभव नहीं लगता और दोस्तों इस बात की गवाह हमारी मुख्य सड़क जो की स्टेशन रोड है उसका निर्माण और पुराने बस स्टैंड से डीडवाना रोड तक का निर्माण है। इस रोड की मजबूती और यहां पर बनी सीवरेज लाइन अभी तक बेहतरीन स्थिति में है उसमें किसी तरह की शिकायत नहीं है।लेकिन पिछले वर्ष जहां निर्माण हुआ सभी जगह अनिमितताएं देखी गई।
बार-बार आरटीआई एक्टिविटीज पंच परसा राम बुगालिया और चतुर्भुज शर्मा की शिकायतों के बावजूद इनमें से किसी तरह का सुधार नहीं हुआ। उल्टा काम को बहुत धीमी गति से किया जा रहा है।जिससे आमजन को कितनी परेशानी हो रही है आप अंदाजा लगा सकते हैं।दोस्तों एलएनटी रूडीप और इन के कार्य पर हम पहले भी काफी कार्यक्रम कर चुके हैं।
जो भ्रष्टाचार देखा जा रहा है सड़क पर की ठोकर से ही सडके टूट रही है आज जो मुख्य सड़क सीकर रोड है उसकी आप स्थिति आपके सामने वीडियो पर है।अभी इन सड़को को बने हुए लगभग तीन या चार महीने ही हुए है।फिर भी इनके कंक्रीट वगैरा बाहर निकल गई है और यह सड़क क्षतिग्रस्त होने लग गई है।
दोस्तों क्विक न्यूज़ में इसी संदर्भ में नगर परिषद के पार्षद जवान राम मोहनपुरिया से बातचीत की आईए सुनते हैं उनसे बातचीत के मुख्य अंश।
दोस्तों जवाना राम मोहनपुरिया जो कि निर्वाचित बोर्ड के सदस्य हैं और कांग्रेस का बोर्ड है और कांग्रेस के ही यह पार्षद है।जब जवाना राम मोहनपुरिया जो की एक निर्वाचित पार्षद है जब इतनी सारी बातें नगर परिषद के बारे में कह रहै है तो बात गौर करने लायक हो जाती है। दोस्तों अभी 2 दिन पहले ही समाचार एक मुख्य समाचार पत्र में यह समाचार छपा था कि नगर परिषद के पास फंड नहीं है।इस बात का खुलासा करते हुए जवाना राम मोहनपुरिया कह रहे हैं। कि पार्षदों को ही 8 या 10 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। जब दोस्तों निर्वाचित बोर्ड की ही यह स्थिति है तो फिर दूसरे आम जनता की स्थिति क्या होगी आप अंदाजा लगा सकते हैं।
बात यही नहीं रुकती दोस्तों क्विक न्यूज़ ने इस बात पर नगर परिषद के जिम्मेदारों से बातचीत करना चाहा लेकिन अफसोस यह रहा कि नगर परिषद के जिम्मेदार भी इस पर कोई जवाब नहीं लेने को तैयार नहीं दिखाई देते हैं जबकि नगर में होने वाले हर निर्माण का जवाब देही नगर परिषद की ही होती है। क्विक न्यूज़ आशा करता है कि नए वर्ष में 2025 जो अभी चालू हुआ है उसमें यह कार्य गंभीरता से किया जाएगा और इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार को जल्दी से जल्दी निपटाया जाएगा ताकि जनता को राहत मिल सके।