विजिलेंस की टीम ने लिए सड़क का सैंपल:घटिया निर्माण का आरोप ठेकेदार की PWD और सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जसवंत खत्री और ताराचंद गुप्ता को की थी शिकायत |
लगभग दो सप्ताह पूर्व क्विक न्यूज़ ने दी थी खबर |
वही शीत कालीन अवकाश में खुलने वाली स्कुलो की खबर देने पर संचालको में मची खलबली |
चार दिन पहले क्विक न्यूज़ ने दी थी खबर |
बीकानेर से आई विजिलेंस की टीम कुचामन उपखंड क्षेत्र में हाल ही में बनाई गई कुकनवाली से इंडाली, हरिपुरा होते हुए भांवता तक सड़क का निर्माण हुआ था | उस सड़क पर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के बड़े अधिकारियों को संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए घटिया क्वालिटी की सड़क बनाने की शिकायत की थी जिसकी खबर क्विक न्यूज़ ने भी प्रमुखता से प्रकाशित की थी |
इस शिकायत पर बीकानेर से कुचामन आई विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को कुचामन क्षेत्र में हाल ही में बनाई गई सड़क का सैंपल लिए हैं
हरिपुरा निवासी देवाराम मावलिया, सुरेंद्र कुशवाहा, और अन्य ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले ही सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के मुख्य अभियंता जसवंत खत्री और ताराचंद गुप्ता को शिकायत भेजी थी | शिकायत में ठेकेदार पर कुचामन तहसील क्षेत्र में हाल ही में बनाई गई कुकनवाली से इंडाली वाया हरिपुरा होते हुए भांवता तक घटिया सड़क निर्माण की शिकायत की गई थी |
सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जसवंत खत्री और ताराचंद गुप्ता को की गई शिकायत और क्विक न्यूज़ में खबर प्रकाशित होने के बाद बिजिलेंस की टीम कुचामन पहुंची विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को कुकनवाली से इंडाली होते हुए हरिपुरा,और भावता तक डाली गई सड़क के सैंपल लिए हैं |
यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई इस सड़क में शुरू से ही ठेंकेदार द्वारा खुल कर लापरवाही बरती गई सड़क निर्माण के दौरान सड़क माफ़दंडों को दरकिनार किया गया,| जो पुरानी पहले से सड़क बनी हुई थी उसको भी माप में दर्शाया गया, सड़क की कुटाई भी नाममात्र की हुई डबल्यूबीएम सड़क में लेवल मशीन का उपयोग नहीं करके ट्रेक्टर से लेवल किया गया | जिसके कारण सड़क का लेवल ख़राब है इसके अलावा ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि गांव हरिपुरा में मन्दिर परिसर के पास सड़क के दोनों तरफ सरकारी खुली जमीन होने के बावजूद लगातार दो से तीन खतरनाक घुमाव दिए गए जहां कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है | साथ ही हरे पेड़ काट दी गए |
बावजूद इसके सड़क सीधी नहीं की गई जबकि ग्रामवासियों द्वारा बार बार ठेकेदार से सड़क सीधी करने हेतु निवेदन किया गया और कहा गया की मौके पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है | ग्राम हरिपुरा में सीसी रोड का निर्माण किया गया जो पुरानी सड़क के ऊपर ही बना दी गई जिससे सड़क की ऊंचाई बढ़ गई और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सीसी रोड में अभी दस दिन में ही दरारें पड़ गई हैं ग्रामवासियों द्वारा ठेकेदार से वार्ता करने पर भी कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया जा रहा था |
साथ ही विजलेंस टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया गया की सम्पूर्ण सड़क का जगह जगह से सेंपल ले लिया गया है और लेबोरेट्री में इसकी जांच की जाएगी सड़क मापदंडों में हेर फेर मिला तो कार्यवाही की जाएगी |
इस पर ग्रामवासी सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा और देवाराम मावलिया भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया सहित ग्रामवासियों का कहना है कि अगर जांच सही नहीं हुई तो निजी लेबोरेट्री में जांच करवाएंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ेंगे |
ग्रामीण जब क्विक न्यूज़ तक पहुचे तो क्विक न्यूज़ ने इसे गम्भीरता से लेते हुए पुरजोर तरीके से इस खबर को उठाया | नतीजा विजिलेंस की टीम को आज सम्बन्धित निर्माण को चेक करने आना पड़ा |
आज जांच पर आई विजिलेंस की टीम से पहले भी यहा जांच हुई थी जिस पर आए बड़े अधिकारियों ने भी लिपापोती करने की कोशिश की डीडवाना-कुचामन जिला सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी इस बारे में अवगत करवाया तो लीपापोती करते हुए कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया गया | इसके बाद ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के मुख्य अभियंता जसवंत खत्री और ताराचंद गुप्ता के समक्ष बात रखी तो संतोषपूर्ण बात हुई और जल्द बड़े स्तर पर जांच कराने एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया उसके बाद बीकानेर से विजिलेंस की टीम और सड़क का सैंपल लिया |
वही दूसरी तरफ चार दिन पहले क्विक न्यूज़ ने शीतकालीन अवकाश में 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक सभी स्कूले बंद रखने के राजस्थान सरकार के आदेशो को धता बता कर स्कूले संचालित करने वाले संचालको की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था आज फिर से स्कूले खोली गई इस पर क्विक न्यूज़ के सम्पादक मंडल के सदस्य पंच परसा राम बुगालिया ने सम्बन्धित अधिकारियो से सम्पर्क किया | अधिकारियो ने तुरंत संचालको को अंतिम चेतावनी देते हुए तत्काल स्कुलो को बंद करने के आदेश जारी किये | इस पर सर्दी से ठिठुरते बच्चो ने राहत की साँस ली | सनद रहे क्विक न्यूज़ हमेशा जनहित के मुद्दों पर आपकी आवाज़ बनने के लिए तत्पर रहता हे |